नई दिल्ली: एपल ने आखिरकार कल रात अपने लाइव इवेंट लॉन्च में तीन नए आईफोन मॉडल्स से पर्दा उठा दिया. इवेंट का आयोजन कैलिफोर्निया स्थित एपल पार्क क्यूपर्टिनों में किया गया था. कंपनी ने इस दौरान तीन नए आईफोन लॉन्च किे जिसमें आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स और आईफोन XR शामिल है. तीनों नए आईफोन में लेटेस्ट ए12 बायोनिक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है तो वहीं फोन iOS12 ऑपरेटिंग सिस्टम आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. तीनों आईफोन में से आईफोन XS का डिस्प्ले सबसे छोटा दिया गया है


तो चलिए आज हम आपको 1 महीने पहले लॉन्च हुए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 और एपल के लेटेस्ट आईफोन के बीच की तुलना कर बताते हैं कि कौन सा स्मार्टफोन किस पर भारी पड़ रहा है.


आईफोन XS मैक्स


आईफोन XS मैक्स में 6.5 इंच का ऑल स्क्रीन OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉल्यूशन 458 ppi है. प्रोसेसर की अगर बात करें तो फोन में ए12 बायोनिक चिपसेट है. फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है जिसमें 64, 256 और 512 जीबी स्टोरेज शामिल है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन डुअल 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल टेलीफोटो रियर कैमरा है तो वहीं 7 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा.


फोन iOS12 पर काम करता है. स्पेशल फीचर्स की अगर बात करें तो एपल की तरफ से ऐसा पहला फोन होगा जो डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में फेस आइडी और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा दी गई है. फोन की कीमत 109,900 रुपये से शुरू होती है.


सैमसंग गैलेक्सी नोट 9


सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में क्वाड HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 2960x1440 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन का प्रोसेसर 10 एनएम 64 बिट ऑक्टा कोर एग्जिनॉस 9810 प्रोसेसर है. वहीं रैम के मामले में फोन में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम की सुविधा दी गई है. स्टोरेजे के मामले में फोन में 128 जीबी और 512 जीबी का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है.


कैमरे के मामले में फोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर दिया गया है तो वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन की बैटरी 4000mAh की है. फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर काम करता है. स्पेशल फीचर की अगर बात करें तो पोन ब्लूटूथ इनेबल्ड एस पेन सपोर्ट के साथ आता है. पोन में आइरिस स्कैनर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की सुविधा दी गई है. फोन की शुरूआती कीमत 67,900 रुपये हैं.