नई दिल्ली: रिलायंस जियो ने जब से भारतीय बाजार में कदम रखा है दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के होश उड़ गए हैं. चाहे वो इंटरनेट प्लान हो या अनलिमिटेड कॉलिंग. रिलायंस जियो की वजह से एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया रोजाना अपने प्लान में बदलाव कर रहें हैं.

TRAI यानी की टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की लेटेस्ट रिपोर्ट आई है. जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट जुलाई 2018 की है जहां जियो ने फिर से लिस्ट में टॉप किया है. इस दौरान जियो की डाउनलोड स्पीड 22.3 एमबीपीएस देखी गई है. बता दें कि ये स्पीड एयरटेल से दो गुना ज्यादा है तो वहीं वोडाफोन और आइडिया से तीन गुना ज्यादा.जून 2018 की अगर बात करें तो उस समय भी रिलायंस जियो ने टॉप किया था.

उस दौरान जियो की स्पीड जहां 19.9 एमबीपीएस की थी तो वहीं एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया की 9.7Mbps, 6.4Mbps और 6.2Mbps थी. स्पीड लिस्ट में टॉप पर आने के बाद जियो ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जियो इस एक साल में लगातार सातवीं बार टॉप पर रहा है.

बता दें कि जियो अपनी दूसरी सालगिरह भी मना रहा है जहां वो अपने यूजर्स को कई शानदार ऑफर्स दे रहा है.

क्या हैं ऑफर्स?

इस ऑफर के तहत यूजर्स को 16 जीबी का कॉम्प्लिमेंटरी डेटा दिया जा रहा है. तो वहीं जियो अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लान को सिर्फ 100 रुपये में दे रहा है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को फ्री अनलिमिटेड वॉयल कॉल और 42 जीबी डेटा मिलता है. प्लान की वैधता 3 महीने के लिए है. और यूजर्स इसका फायदा सिर्फ 100 रुपये में उठा सकते हैं. सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान 399 रुपये रुपये है जहां 100 रुपये का डिस्काउंट मिलने के बाद प्लान 299 रुपये का हो जाता है. यूजर्स को 100 रुपये का कैशबैक प्रीपेड यूजर्स को मिलेगा जहां वो इस वाउचर का इस्तेमाल माय जियो एप के जरिए कर सकते हैं. वहीं बचे हुए 50 रुपये वाले वाउचर को फोन पे के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है. ये एक लिमिटेड ऑफर है जो 12 सितंबर 2018 से लेकर 21 सितंबर 2018 तक चलेगा.