Apple iPhone 13 सीरीज लॉन्च के बाद से ही आईफोन लवर्स को इसे खरीदने का इंतजार था. कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग 17 सितंबर से शुरू कर दी थी. वहीं आज से इसकी शिपिंग शुरू की जा रही है. हालांकि आज से सिर्फ iPhone 13 और iPhone 13 Mini की ही शिपिंग की जाएगी, जबकि iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max की डिलीवरी अक्टूबर से शुरू की जाएगी. आइए जानते हैं इनकी कीमत और इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में.


Apple iPhone 13 Mini की कीमत
Apple iPhone 13 Mini के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 79,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 99,900 रुपये तय की गई है. 


Apple iPhone 13 की कीमत 
Apple iPhone 13 के 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपये है. वहीं इसके 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन के 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 109900 रुपये तय की गई है. 


Apple iPhone 13 और iPhone 13 Mini के स्पेसिफिकेशंस
iPhone 13 स्मार्टफोन में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2532x1170 पिक्सल है. वहीं iPhone 13 Mini में 5.4-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340x1080 पिक्सल है. ये डिस्प्ले HDR, ट्रू टोन, वाइड कलर (P3), हैप्टिक टच को सपोर्ट करता है. इनमें एल्युमिनियम डिजाइन दिया गया है. ऐपल के ये दोनों स्मार्टफोन्स 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट से साथ पेश किए गए हैं. परफॉर्मेंस के लिए इनमें A15 बायोनिक चिप का इस्तेमाल किया गया है. ये स्मार्टफोन्स IP68 रेटिंग के साथ आते हैं, यानि ये पूरी तरह वाटरप्रूफ हैं. छह मीटर गहरे पानी में भी ये आधे घंटे तक काम करेंगे. 


कैमरा
iPhone 13 और iPhone 13 Mini में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें पहला वाइड और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल को सपोर्टेड है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वीडियो के लिए इसमें सिनेमैटिक मोड दिया गया है. ये दोनों स्मार्टफोन्स  प्रोडक्ट रेड, स्टारलाइट, मिडनाइट, ब्लू और पिंक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल हैं. 


इन iPhones की शिपिंग डेट बढ़ी 
iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max के प्री ऑर्डर होने के बाद इस स्मार्टफोन के 24 सितंबर तक शिप होने की उम्मीद थी, लेकिन कुछ प्रो औऱ प्रो मैक्स मॉडल की डिलीवरी की तारीख अगले महीने के 6-11 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.


6 अक्टूबर से शुरू होगी शिपिंग
256GB स्टोरेज वाले गोल्ड कलर वेरिएंट को छोड़कर, सभी iPhone 13 Pro मैक्स वेरिएंट की शिपिंग 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर के बीच शुरू हो जाएगी. लेकिन सिल्वर, ग्रेफाइट, गोल्ड और में 128GB और 256GB मॉडल के बाद से iPhone 13 Pro  साथ ऐसा नहीं है. सिएरा ब्लू रंग 24 सितंबर से शुरू होंगे, इसके अलावा 512GB ट्रिम गोल्ड और सिएरा ब्लू रंगों में होगा.


इसलिए नहीं हो पा रही डिलीवरी 
आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स की डिलीवरी में देरी का मतलब यह नहीं है कि यह स्मार्टफोन पहले के आईफोन के मुकाबले बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दरअसल, इसकी शुरूआती मांग को देखते हुए एप्पल के पास इसके स्टॉक नहीं थे. जिसके कारण डिलीवरी में देरी हो रही है. कहा यह भी जा रहा है कि कंपनी ने इसके जितने ऑर्डर की उम्मीद की थी, उससे ज्यादा ऑर्डर मिले हैं जिस कारण कंपनी के पास स्टॉक की कमी हो गई है.


ये भी पढ़ें


Discount on iPhone 13: Apple लेकर आया कमाल का ऑफर, iPhone 13 पर मिल रही 46 हजार रुपये तक की छूट


Microsoft ने लॉन्च किया फोल्डेबल स्मार्टफोन Surface Duo 2, हैरान कर देगी कीमत