Apple iPhone 11 Preorder: Apple के iPhone 11 सीरीज के अगर आप भी दीवानें हैं और आधिकारिक तौर पर इस फोन के बाजार में आने से पहले ही इसकी प्री बुकिंग करना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि आप लेट हो गए हैं. ई कॉमर्स वेबसाइट Amazon और Flipkart पर यह फोन अब ऑउट ऑफ स्टॉक बताया जा रहा है. तीन दिन पहले ही IPHONE 11 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू हुई थी लेकिन इसकी ज्यादा डिमांड के कारण अब ई कॉमर्स वेबसाइट पर इस फोन को लेकर या तो 'सोल्ड ऑउट', 'ऑउट ऑफ स्टॉक' या ' प्रोडक्ट अनअवेलेबल' बता रहा है.

Apple का iPhone 11 आधिकारिक तौर पर स्टोर में 27 सितंबर को आएगा. इसकी कीमत 64,900 रुपये होगी. हाल ही में अपनी तीन नए मॉड्ल्स- आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स लॉन्च किए.iPhone 11 का 64GB स्टोरेज वेरिएंट इंडिया में 27 सितंबर से 64,900 रुपये की कीमत पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. भारत में आईफोन 11 प्रो के 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 99,900 रुपये कीमत रखी गई है. आईफोन 11 प्रो की इंडिया और अमेरिका की कीमत में करीब 29 हजार रुपये का अंतर है.

वहीं iPhone प्रो मैक्स के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत इंडिया के लिए 1,09,900 रुपये है. अमेरिका में यह वेरिएंट 1,099 डॉलर (करीब 78,000) रुपये का है. इस मॉडल को दुबई में करीब 90 हजार रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है.

IPHONE 11 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 20 सितम्बर से Flipkart और Amazon से कर सकते हैं बुक

iPhone 11 Series: अमेरिका और दुबई में इंडिया से 30 हजार रुपये तक सस्ते हैं नए आईफोन्स    

यह भी देखें