दिग्गज टेक कंपनी ऐपल ने अपने इवेंट में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. इसमें कंपनी ने iPhone 12 का नया कलर वेरिएंट, iMac, iPad Pro, Airtags और 4Kटीवी शामिल हैं. इस लाइव इवेंट में सबसे खास iPad Pro रहा. इसके अलावा A12 बायोनिक चिपसेट के साथ  4K TV को भी मार्केट में उतारा है. ये सभी प्रोडक्ट्स 30 अप्रैल से ऑर्डर कर सकते हैं. 


बेहद खास है iPad Pro
ऐपल का नया iPad Pro दमदार M1 चिप से लैस है. कंपनी का दावा है कि ये अपने कैटेगरी में सबसे फास्ट है. ऐसा पहली बार हुआ है जब नया iPad Pro 2 TB यानी 2000 GB के साथ लॉन्च किया गया है. इसके कैमरा फीचर्स भी दमदार हैं. इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें Liquid Retina XDR डिस्प्ले दी गई है. आईपैड प्रो के 11 इंच वाले वेरिएंट की प्राइस 799 डॉलर है, जबकि इसके 12.9 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 1099 रुपये तय की गई है. साथ ही iPhone 12 को एक और नए पर्पल कलर में पेश किया है. इसे भी 30 तारीख से ऑर्डर कर सकते हैं.


7 कलर ऑप्शंस में मिलेगा iMac 
ऐपल ने iMac सात अलग-अलग कलर ऑप्शंस में पेश किया गया है. इसकी स्क्रीन साइज को बढ़ाया गया है. जिसके बाद इसकी डिस्प्ले 24 इंच की हो गई है. नए आईमैक में अब 1080p HD फेसटाइम कैमरा दिया गया है. ये छह स्पीकर्स से लैस है. इस आईमैक में M1 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें आप आईपैड और आईफोन के ऐप्स भी यूज कर सकेंगे. इसकी कीमत 1299 डॉलर से शुरू होती है, जिसे आप 30 अप्रैल से ऑर्डर कर सकते हैं.  



4K TV में है नया चिपसेट
अपने इवेंट में ऐपल ने 4K TV को भी मार्केट में उतारा है. ये टीवी A12 बायोनिक चिपसेट से लैस है. ये टीवी HDR सपोर्टेड है. इसका रिमोट क्लिकपैड की तरह टच इनेबल्ड होगा. इसकी कीमत 179 डॉलर से शुरू होती है. आप इस टीवी को भी 30 अप्रैल से खरीद सकते हैं.


Airtags से खोया सामान मिलेगा
इनके साथ-साथ कंपनी ने Airtags से भी पर्दा उठाया है. एयरटैग्स को की-चेन, बैग के अलावा दूसरे आइटम्स में अटैच किया जा सकता है. इसकी खासियत ये है कि इसके जरिए आप अपने गुम हुए सामान को आसानी से ढूंढ सकते हैं. इसकी कीमत 29 डॉलर से शुरू होती है. आप इसे 24 अप्रैल से प्री ऑर्डर कर सकते हैं.


पॉडकास्ट ऐप भी किया लॉन्च
इन प्रोडक्ट्स के अलावा ऐपल ने नया पॉडकास्ट ऐप भी लॉन्च किया है, जिसका सब्सक्रिप्शन 170 देशों में लॉन्च किया गया है. यहां आप बिना ऐड के कंटेंट का लुत्फ ले सकते हैं. इसमें कई हाई क्वालिटी कंटेंट मिलेंगे.


ये भी पढ़ें


108MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Moto G60, कीमत सिर्फ 17999 रुपये


Instagram पर ऐसे सेव करें Reels वीडियो, जानिए क्या है आसान तरीका