नई दिल्लीः iPhone 11 के लिए इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल आज स्पेशल इवेंट आयोजित कर रही है. इवेंट की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे शुरु होगी. इसी इवेंट में कंपनी अपनी नई iPhone 11 सीरीज लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही iOS 13 का भी ऐलान किया जाएगा. एप्पल के इस इवेंट में सिर्फ आईफोन लॉन्च नहीं होंगे, बल्कि और भी प्रोडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे. इन प्रोडक्ट्स में Apple Watch, Apple TV और सॉफ्टवेयर अपडेट्स मुख्य रूप से शामिल हैं. माना जा रहा है कि कंपनी इस बार MacBook Pro भी लॉन्च करेगी.

एप्पल सितंबर 2012 से ही हर सितंबर में अपने आईफोन का नया वर्जन लॉन्च करता आ रहा है और इस बार भी 10 सितंबर को नए आईफोन की झलक दिखेगी. कंपनी ने एप्पल पार्क कैंपस के स्टीव जॉब्स थियेटर में आज होने वाले इवेंट के लिए पहले ही मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं.

एप्पल का अगला फोन जो कि आईफोन 11 या आईफोन प्रो कहला सकता है, उसमें ट्रिपल लेंस कैमरा होने की संभावना जताई जा रही है जो कि वाइड एंगल फोटोज़ लेने में सक्षम होगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वायरलेस चार्जिंग के साथ आ सकता है जैसे कि एप्पल वॉच के कुछ वर्जन में होता है.

नया आईफोन अलग-अलग वर्जन में आ सकता है जैसे कि एप्पल ने 2017 में पैटर्न स्थापित किया था. वैसे ये भी साफ है कि इनमें से कोई भी स्मार्टफोन 5जी कंपेटिबल नहीं होगा लेकिन एप्पल के साल 2020 तक 5जी कंपेटिबल फोन लॉन्च करने की खबर है.