नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के यूजर्स को खराब नेटवर्क की वजह से खासी परेशानी हो रही है. कंपनी के दिल्ली-एनसीआर इलाके में कनेक्टिविटी को लेकर काफी दिक्कत आ रही है. आलम ये है कि यूजर्स को इंरनेट एक्सेस करने से लेकर कॉल कनेक्ट होने तक में परेशानी हो रही है.
एयरटेल के नेटवर्क को लेकर हो रही इस परेशानी को कई यूजर्स ने इसे सोशल मीडिया ट्विटर पर शेयर किया है. कुछ यूजर्स ने महाराष्ट्र के पुणे शहर में भी एयरटेल के नेटवर्क में परेशानी की बात कही है.फोन कॉल ड्रॉप होना और कॉल ही ना लगना सबसे बड़ी परेशानी यूजर्स के सामने है. खबर लिखे जाने तक ये परेशानी एयरटेल नेटवर्क पर जारी है. ट्विवर पर लोग इसे लेकर क्या कह रहे हैं ये हम आपके दिखा रहे हैं.
हालांकि कंपनी की ओर से दिल्ली-एनसीआर में आ रही इस परेशानी पर कोई बयान नहीं दिया गया है उम्मीद है एयरटेल अपने यूजर्स की इस परेशानी को जल्द से जल्द सुलझाएगा.