नई दिल्ली: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लेकर आई है. इस प्लान में कंपनी यूजर्स को यानी की प्रीपेड प्लान इस्तेमाल करने वालों को उनके पहले रिचार्ज पर ऑफर दे रही है.

कंपनी ने अपने पहले रिचार्ज प्लान में बदलाव किया है जिसकी शुरूआत 178 रुपये से लेकर 559 रुपये तक हो रही है. इन प्लान्स में यूजर्स को 126 जीबी डेटा मिल रहा है. एयटेल के पहले रिचार्ज यानी की 178 रुपये के रिचार्ज पर पर यूजर्स को 1 जीबी 3जी/ 4जी डेटा मिलता है वो भी 28 दिनों के लिए. इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल की सुविधा और रोजाना 100 एसएमएस दिए जाएंगे.

वहीं अगर आप ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करते हैं तो आप 229 रुपये वाला प्लान चुन सकते हैं. इस प्लान में यूजर्स को 1.4 जीबी डेटा मिलता है वो भी 28 दिनों के लिए. प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा मिलती है. कुल मिलाकर एयरटेल पहले 5 रिचार्ज प्लान्स दे रहा है. तीसरा प्लान है 344 रुपये का. जहां यूजर्स को रोजाना 2 जीबी डेटा की सुविधा मिलती है. वहीं 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी.

जबकि 495 और 559 रुपये के प्लान की अगर बात करें तो यहां यूजर को 1.4 जीबी रोजाना दिया जाता है वो भी 84 और 90 दिनों के लिए. ऑफर में कॉल बेनिफिट की भी सुविधा मिलती है. इन रिचार्ज का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को एयरटेल का नया सिम खरीदना होगा और पहला रिचार्ज करवाना होगा.