दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने देश भर में अपने सभी ग्राहकों को बीमा सुरक्षा कवर के साथ प्रीपेड प्लान देने के लिए भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के साथ साझेदारी की है. एयरटेल की तरफ से लॉन्च किया जाने वाला प्लान 599 रुपये का है. बीमा के अलावा इस प्लान में इसमें 2 जीबी डेटा/प्रतिदिन, सभी नेटवर्क्‍स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाएगा. इसके साथ कंपनी भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के माध्यम से 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर भी दे रही है.

कैसे उठा सकते हैं बीमा का लाभ

रिचार्ज करने के बाद इंश्योरेंस की वैधता 84 दिनों की होगी और हर तीन महीने के रिचार्ज के बाद करने पर इंश्योरेंस कवर अपने आप आगे बढ़ता जाएगा. हालांकि, यह प्रीपेड प्लान वर्तमान में सिर्फ तमिलनाडु और पौंडिचेरी में उपलब्ध है, मगर कुछ दिनों के बाद इसे भारत की बाकी हिस्सों में भी लाया जाएगा.

एयरटेल की इस स्कीम के जरिए लाखों भारतीयों के लिए एक सरल जीवन बीमा कवर प्राप्त करना अब आसान है. यूजर्स को केवल मोबाइल फोन रिचार्ज करने के साथ ही आसानी से बीमा कवर का लाभ मिल सकेगा.

कौन उठा सकता है इंश्योरेंस का लाभ

इंश्योरेंस कवर का लाभ 18 से लेकर 54 साल के सभी ग्राहकों मिलेगा, इसके लिए किसी प्राकर की कोई कागजी कार्रवाई या डॉक्टरी परीक्षा की नहीं है और बीमा का सर्टिफिकेट डिजिटल रूप से तुरंत यूजर्स के डीटेल को ईमेल किया जाएगा. यदि यूजर्स चाहे बीमा का सर्टिफिकेट हॉर्ड कॉपी पाने का भी अनुरोध कर सकता है.