नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने अपने 649 रुपये के प्लान में बदलाव किया है जिसे इसी साल अप्रैल के महीने में लॉन्च किया गया था. अपडेटेड प्लान को यूजर्स माय एयरटेल एप की मदद से चेक कर सकते हैं. अपडेट के अनुसार अब यूजर्स को 50 जीबी के बदले 90 जीबी डेटा दिया जाएगा.


प्लान के अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा और 100sms भी दिए जाएंगे. यूजर्स को अनलिमिटेड रोमिंग आउटगोइंग और इनकमिंग की भी सुविधा दी जाएगी. नए प्लान के अनुसार एयरटेल एक फैमिली कनेक्शन भी दे रहा है जिसकी मदद से आप एक और एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन ले सकते हैं और वही फायदे उठा सकते हैं.


माय इंफिनिटी प्लान के अनुसार ये प्लान एक साल के एमेजन प्राइम, लाइव टीवी, मूवी, विंक टीवी सब्सक्रिप्शन और हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन के साथ आता है.


वोडाफोन का 569 रुपये का प्लान


एयरटेल को टक्कर देने के लिए वोडाफोन भी 569 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर को 84 दिनों की वैधता दे रहा है जिसमें यूजर्स को रोजाना 3 जीबी 3 जी/4 जी डेटा और प्रतिदिन 100sms की सुविधा दे रहा है. प्लान में फ्री वॉयस कॉल की भी सुविधा मिल रही है जहां रोजाना यूजर्स को 250 मिनट मुफ्त दिए जा रहे हैं.


जियो का 799 रुपये का प्लान


रिलायंस जियो की अगर बात करें तो 799 रुपये में जियो 28 दिनों की वैधता दे रहा है जो 140 जीबी डेटा और 5 जीबी डेटा रोजाना एफयूपी लिमिट के साथ दे रहा है. प्लान में अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100sms भी दिए जा रहे हैं.


एयरटेल का 149 रुपये का प्लान


149 रुपये के प्रीपेड प्लान में एयरटेल 2 जीबी 3 जी/4जी डेटा देता है जिसकी वैधता 28 दिनों के लिए है. इसका मतलब ये हुआ कि यूजर को 2.68 रुपये की कीमत पर 1 जीबी डेटा मिल रहा है. वहीं प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की भी सुविधा दी जा रही है तो वहीं 100sms भी.