नई दिल्लीः एयरटेल इंडिया ने 2018 की शुरुआत अपने कस्टमर्स को नए तोहफे के जरिए की है. साल की शुरुआत में ही एयरटेल ने अपना प्लान रिवाइज किया है और ग्राहकों को ज्यादा डेटा दे रहा है. एयरटेल ने अपने 799 रुपये वाले प्लान को रिनाइज कर दिया है अब इसमें ग्राहकों को हर दिन 3.5 जीबी डेटा मिलेगा साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल और 100 मैसेज हर दिन दिए जाएंगे.



एयरटेल का ये प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैद्यता के साथ आता है. एयरटेल का ये प्लान जियो के 799 रुपये प्लान के जवाब में उतारा गया है. जियो के प्लान में हर दिन 3 जीबी डेटा ही मिल रहा है लेकिन एयरटेल अब इस प्लान में जियो से ज्यादा डेटा दे रहा है. जियो का 799 प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें अधिकम डेटा 84 जीबी है.


वहीं एयरटेल यूजर्स को अब 799 रुपये में 28 दिनों के लिए 98 जीबी 4G/3G डेटा मिलेगा. पहले इस प्लान में एयरटेल हर दिन 3 जीबी डेटा दिया करता था लेकिन अब इसे कंपनी की ओर से अपग्रेड कर दिया गया है.