नई  दिल्ली : भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने कस्टमर्स के लिए 799 रूपए का नया प्लान उतारा है. इस प्लान में यूजर्स को 84GB डेटा मिलेगा.  ये प्लान 28 दिन  की वैद्यता के साथ आता है , ऐसे में हर दिन 3GB डेटा हर दिन कस्टमर को मिलेगा.  ये प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए होगा. इसके साथ ही इसमे यूजर्स को अनलिमिटेड स्टडी और लोकल कॉल्स करने का ऑप्शन भी मिलेगा.


एयरटेल के इस पैक में भी अनलिमिटेड कॉल्स के लिए भी कुछ सीमाएं निर्धारित की गई हैं जैसे यूजर्स को एक दिन में 250 मिनट जबकि हफ्ते में 1000 मिनट बात करने की ही छूट होगी. हालांकि एयरटेल पेमेंट बैंक से रिचार्ज करने पर कस्टमर को 75 रूपए का कैशबेक भी मिलेगा.

एयरटेल का ये प्लान 549 और 999 रूपए के उन ऑफर्स के बीच का है जिनमे क्रमश 2GB और 4GB डेटा प्रतिदिन लोगों को मिलता है. इन दोनों ऑफर में कस्टमर को फ्री कॉल्स करने का ऑफर मिलेगा. इसके अलावा कंपनी के 499 रुपये के प्लान में हर दिन 1.5 जीबी डेटा कस्टमर को मिलता है.

जियो , आईडिया, बीएसएनएल और वोडाफोन के बीच पिछले कुछ समय से लगातार जबरदस्त कंपटीशन का दौर जारी है. दरअसल जियो ने अपने सस्ते ऑफर्स के जरिए कस्टमर्स के बीच मजबूत पकड़ बना ली है जिसकी वजह से बाकी कंपनियों को भी नई रणनीति अपनाते हुए डेटा की कीमत में जबरदस्त कटौती करनी पड़ रही है.