नई दिल्लीः बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए नया प्लान लेकर आया है. 429 रुपये की कीमत वाला इस प्लान में 90 दिनों के लिए 90 जीबी डेटा मिलेगा. बीएसएनएल के इस स्पेशनल टैरिफ रिचार्ज में 90 दिनों तक हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा इसके साथ ही अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल मिलेगी. खास बात ये है कि ये रिचार्ज टैरिफ केरल के क्षेत्र में उपलब्ध नहीं होगा.


रिलायंस जियो से टेलीकॉम सेक्टर में मिल रही कड़ी टक्कर के जवाब में ये टैरिफ प्लान उतारा गया.


BSNL लक्ष्मी ऑफर
दिवाली पर कंपनी अपने कस्टमर्स के लिए नई स्कीम का ऐलान किया है जिसमें ग्राहकों को फुल टकटाइम के साथ ही 50% एक्स्ट्रा टॉक टाइम दे रही है. ये लक्ष्मी ऑफर लिमिटेड समय के लिए दिया जा रहा है. इसका लाभ ग्राहक 16 अक्टूबर से 21 अक्टूबर के बीच उठा सकते हैं. अगर कोई ग्राहक इन 6 दिनों के दौरान 290 रुपये का रिचार्ज कराता है तो उसे कुल 435 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा.