नई दिल्लीः मंगलवार को रिलायंस जियो ने प्राइम मेंबरशिप सर्विस का ऐलान किया. इस सर्विस में जियो कस्टमर्स को 31 मार्च के बाद 30 जीबी डेटा महज 303 रुपये में देगी. जियो की इस स्कीम को टक्कर देने के लिए एयटेल ने अपने पोस्टपेड यूजर्स को एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके तहत यूजर्स महज 100 रुपये में 10 जीबी एडिशनल डेटा पा सकेंगे.
इंडियाटुडे ने इसे सबसे पहले रिपोर्ट किया है. इंडियाटुडे की रिपोर्ट के मुताबिक एयरटेल ने अपनी ओर से साफ किया है कि ये जियो की प्राइम सर्विस को देखकर उठाया गया कदम नहीं है बल्कि ये एयरटेल सरप्राइज ऑफर का हिस्सा है. पोस्टपेड यूजर्स जो भी प्लान इस्तेमाल कर रहे हैं उसको देखते हुए उन्हे महज 100 रुपये की कीमत में एडिशनल डेटा दिया जाएगा.ये ऑफर कुछ पोस्टपेड यूजर्स के लिए ही होगा.
बहरहाल इस मामले में जियो की प्राइम सेवा सबसे सस्ती है जिसमें जियो के सभी रजिस्टर्ड यूजर्स 303 रुपये में ही 30 जीबी डेटा पा सकेंगे. इसके लिए 99 रुपये देकर यूजर्स को जियो प्राइम मेंबरशिप लेनी होगी जो 12 महीने तक वैलिड होगी.