नई दिल्लीः टेलीकॉम इंडस्ट्री के दिग्गजों के बीच छिड़ा कॉम्पटिशन खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में जियो ने दिवाली के मौके पर नया धन धना धन प्लान उतारा था जिसके तहत 399 रुपये के प्लान पर कंपनी ग्राहकों को 100 फीसदी कैशबैक दे रही थी. ये प्लान लिमिटेड समय के लिए दिया जा रहा था और अब इसे टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 100% कैशबैक ऑफर लेकर आया है.
एयरटेल अपने ग्राहकों को 349 रुपये के प्लान पर 100 फीसदी कैशबैक दे रहा है. कंपनी का या ऑफर लिमिटेड समय के लिए दिया जा रहा है. हालांकि एयरटेल यूजर को ये कैशबैक किस्तों में मिलेगा और साथ ही इसके साथ कंपनी ने कुछ खास शर्तें भी रखी है.
कैसे मिलेगा कैशबैक? 349 रुपये वाला ये कैशबैक एक साथ नहीं मिलेगा. कंपनी इसे 7 किश्तों में देगी. एक बार में अधिकतम 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा. इस तरह कुल 7 महीनें में 50 रुपये के हिसाब से 350 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा.
इसके लिए यूजर को एयरटेल एप में जाकर एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिए 349 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. रिचार्ज के वक्त कुल 349 का भुगतान करना होगा. इसके बाद अगले महीने से यूजर को अगले सात महीनों तक 50 रुपये का कैशबैक मिलेगा.
क्या है 349 प्लान में? एयरटेल के 349 रुपये के प्लान में 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है. ये डेटा हर दिन 1 जीबी की लिमिट के साथ आता है. ऐसे में 28 दिनों तक 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलती है.