नई दिल्लीः एयरटेल, वोडाफोन आइडिया के बाद अब एयरसेल ने भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पैक अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए उतारा है. कंपनी ने दो पैक RC14 और RC249 उतारा है. इस पैक की मदद से यूजर एयरसेल और सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड बात कर सकते हैं इन टैरिफ पैक की वेलिडिटी 28 दिन तक होगी.


इसके अलावा 4जी हैंडसेट वाले ग्राहकों को असम तथा पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, उत्तर प्रदेश पूर्व, बिहार और झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सर्किलों में अतिरिक्त 1.5 जीबी 3जी डाटा मिलेगा.


RC249 पैक में ग्राहक को 249 रुपये का टैरिफ लेना होगा. इसके बाद यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 2जी डेटा का लाभ उठा सकता है, इसकी वैलिडिटी 28 दिन होगी. वहीं RC14 में भी समान सुविधाएं मिलेंगी लेकिन इसकी वैलिडिटी महज 1 दिन की होगी.


अन्य नेटवर्क पर ऑफर


वोडाफोन ने रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर देने के लिए देश भर में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग वाला प्लान लॉन्च किया. प्रीपेड यूजर्स के लिए इस पैक की कीमत शुरुआत 144 से है. इस पैक के तहत वोडाफोन से वोडाफोन देश भर में फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग की जा सकेगी. इसके अलावा 50MB डेटा भी मिलेगा. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की होगी. वहीं 344 रुपये में वोडाफोन से सभी मोबाइल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल होगी साथ ही नेशनल रोमिंग भी फ्री होगी. इसके साथ ही यूजर को 1जीबी 4जी डेटा मिलेगा.


ईडिया सेल्युलर ने अपना दो नया अनलिमिडेट वॉयस कॉल प्लान लॉन्च किया है. इस नए अनलिमिटेड कॉलिंग पैक की कीमत 148 रुपये और 348 रुपये है. इस पैक की मदद से आप देश में कहीं भी फ्री अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे. इतना ही नहीं इस पैक में यूजर को फ्री इंटरनेट डेटा भी मिलेगा. 348 रुपये वाले आइडिया के पैक में यूजर को अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल औऱ 1 जीबी 4G डेटा मिलेगा.


भारती एयरटेल ने दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. इसके तहत 4G डेटा के साथ अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल की पेशकश की जाएगी. इसमें 145 रुपये का प्लान शामिल है.एयरटेल के 145 रुपये के प्लान में 300 एमबी 4जी डेटा के साथ मुफ्त एयरटेल से एयरटेल लोकल-एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी. वहीं 345 रुपये के पैक के साथ देश में किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त लोकल-एसटीडी कॉल के साथ एक जीबी 4जी डेटा मिलेगा. दोनों प्लान की वैधता 28 दिन की होगी और यह देशभर के ग्राहकों को उपलब्ध होगी.