Adidas RPT-02 SOL Headphone: अगर आप भी हेडफोन को बार-बार चार्ज करके परेशान हो चुके हैं तो अब आपकी परेशानी खत्म होने जा रही है. Adidas ने सोलर पावर के साथ Adidas RPT-02 SOL वायरलेस हेडफोन को लॉन्च किया है. Adidas RPT-02 SOL सोलर और बिजली दोनों से चार्ज हो सकता है. इसमें कॉल रिजेक्ट करने और वॉल्यूम कंट्रोल करने की सुविधा दी गई हैं. Adidas RPT-02 SOL के साथ 45mm का डायनेमिक ड्राइवर मिलता है. इसके अलावा, Adidas RPT-02 SOL में वॉटर रेसिस्टेंट IPX4 की सुविधा भी है. Adidas ने दावा किया है कि यह सोलर पावर वाले हेडफोन की बैटरी 80 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है.


Adidas RPT-02 SOL के Specifications



  • Adidas RPT-02 SOL एक फ्लैगशिप हेडफोन है जिसमें 45mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है.

  • Adidas RPT-02 SOL की फ्रीक्वेंसी रेंज 20–20,000Hz है और सेंसटिविटी रेटिंग 105dB है.

  • Adidas RPT-02 SOL के साथ माइक्रोफोन की सुविधा है और इसमें कंट्रोल नोब भी मिलते हैं.

  • Adidas RPT-02 SOL हेडफोन के साथ लाइट इंडिकेटर भी दिया गया है.

  • Adidas RPT-02 SOL के सबसे ऊपर सोलर पैनल मिलता है, जिससे यह हेडफोन चार्ज होता है. इस सोलर पैनल को Powerfoyle सोलर चार्जिंग पैनल पुकारा जाता है, जिसे स्वीडन की कंपनी Exeger ने बनाया है. यह पैनल नेचुरल और आर्टिफिशियल दोनों लाइट को कैप्चर कर सकता है.

  • Adidas RPT-02 SOL हेडफोन के कूशन और ईयरकप को धोया भी जा सकता है.

  • Adidas RPT-02 SOL को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली हुई है.

  • Adidas RPT-02 SOL में ब्लूटूथ v5.2 दिया गया है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है.

  • Adidas RPT-02 SOL की बैटरी को लेकर 80 घंटे के बैकअप का दावा है. चार्जिंग के लिए इसमें टाईप-सी पोर्ट मिलता है.

  • Adidas RPT-02 SOL का कुल वजन 256 ग्राम है


Adidas RPT-02 SOL की कीमत


Adidas RPT-02 SOL की कीमत (Adidas RPT-02 SOL Price) 229 डॉलर (करीब 18,000 रुपये) रखी गई है. यह हेडफोन फिलहाल कंपनी की अमेरिकन वेबसाइट पर ही लिस्ट है. Adidas RPT-02 SOL को नाइट ग्रे और सोलर येल्लो कलर में खरीदा जा सकता है. Adidas RPT-02 SOL की बिक्री 23 अगस्त से शुरू हो जाएगी.


 


15 हजार में Realme 9i 5G और Poco M4 Pro 5G में कौन सा फोन है बेहतर?