Summer Gadget Care Tips: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी (Scorching Heat) पड़ रही है और तापमान बढ़ रहा है, हमें अपने और खासकर अपने गैजेट्स को बचाकर रखने की जरूरत है क्योंकि गैजेट्स (Gadgets) खुद को ठंडा रखने का कोई तरीका नहीं है. स्मार्टफोन (Smartphone) और लैपटॉप गर्म होने पर धीमें हो सकते हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके अंदर चिपसेट होते हैं जो अपनी पावर को ओवरहीटिंग (Overheating) को रोकने में खर्च कर रहे होते हैं.


ज्यादा इस्तेमाल या अतिरिक्त गर्मी के संपर्क में आने पर स्मार्टफोन को पावर देने वाली बैटरी को अक्सर ठंडा होने में कठिनाई होती है. हम आपके लिए पांच ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जो इस भीषण गर्मी में आपके पसंदीदा गैजेट्स को सेफ और ठंडा रखने में बेहद कारगर हो सकते हैं.


1) कुछ समय के लिए ऑफ करें


अगर आप गैजेट्स या स्मार्टफोन को बहुत ज्यादा गर्म महसूस करते हैं, तो एक समझदारी की बात यह है कि उन्हें ऑफ कर दें और उन्हें ठंडे एरिया में छोड़ दें और इसके ठंडे तापमान पर लौटने की इंतजार करें.


2) आउटडोर में चार्ज न करें


यह सलाह दी जाती है कि तापमान बढ़ने पर अपने डिवाइज या स्मार्टफोन को बाहर चार्ज न करें क्योंकि चार्ज होने पर ज्यादातर डिवाइस का तापमान बढ़ जाता है. उन्हें बाहर चार्ज करने से उनका टेंपरेचर और बढ़ जाएगा.


3) गैजेट्स को ओवरचार्ज न करें


स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स को ओवरचार्ज न करें क्योंकि इससे बैटरी खराब हो सकती है और लास्ट में तेजी से बैटरी खत्म हो सकती है.


4) लैपटॉप कूलिंग स्टैंड


लैपटॉप कूलिंग स्टैंड आपके लैपटॉप को काम करते समय ओवरहीटिंग से बचाने का एक अच्छा तरीका है. गर्मियों में लैपटॉप भी बहुत ज्यादा गर्म हो जाते हैं हालांकि उनमें लगे फैन इस प्रोब्लम को कुछ कम करते हैं लेकिन ये पर्याप्त नहीं है.


5) सीधे धूप में न रखें


यह सलाह दी जाती है कि इस भीषण गर्मी में अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप को सीधी धूप में न रखें. हाई टेंपरेचर के अत्यधिक संपर्क से बैटरी और दूसरे पार्ट्स को नुकसान हो सकता है.