Apple Watch : एपल वॉच पहले से ही कई हेल्थ फीचर्स के साथ आती है, जिसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और बहुत कुछ शामिल है. हालांकि फिर भी एपल अपनी वॉच के लिए नए और शानदार फीचर पर काम करती रहती है. कुछ साल पहले कंपनी ने एपल वॉच के कुछ चुनिंदा मॉडल में ECG फीचर जोड़ा था. अब रिपोर्ट्स लीक हो रही हैं कि अपकमिंग एपल वॉच में ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग सपोर्ट दिया जा सकता है. देखा जाए तो एपल वॉच के ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग की अफवाहें पिछले काफी समय से चल रही हैं. ब्लूमबर्ग ने तो अपनी रिपोर्ट में यहां तक कहा है कि एपल जितना सोच सकते हैं, उससे भी ज्यादा तेजी से प्रोग्रेस कर रहा है.


एपल वॉच का अपकमिंग फीचर


अफवाह हैं कि एपल वॉच ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग सपोर्ट के साथ, जल्द ही शुगर और नॉन-शुगर रोगियों की त्वचा पर चुभन के बिना उनके ब्लड ग्लूकोज लेवल का टेस्ट करने में सक्षम होगी. अब सवाल है कि बिना खून के टेस्ट होगा कैसे? तो इसके लिए कहा जा रहा है कि एपल एक सिलिकॉन फोटोनिक्स चिप डेवलप कर रही है जो ऑप्टिकल अब्सोर्पशन स्पेक्ट्रोस्कोपी और लेजर लाइट का इस्तेमाल करके शरीर में ग्लूकोज की कंसंट्रेशन का पता लगाएगी. हालांकि अभी भी इस टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है. 


क्या एपल ने किया कन्फर्म?


यह भी स्पष्ट करना जरूरी है कि एपल ने अपनी फ्यूचर वॉच में ब्लड ग्लूकोज मॉनिटर के आने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है, लेकिन कई लीक्स बताती है कि  कंपनी इस प्रोजेक्ट पर कई सालों से काम कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सब 2010 में शुरू हुआ जब एपल ने ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग स्टार्टअप रेयरलाइट को अपने नाम कर लिया था. तभी से एपल सिक्रेटली इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. 


क्या बिना चुभन के ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग संभव है? 


एक तरफ लीक रिपोर्ट्स बता रही हैं कि एपल कई वर्षों से ब्लड ग्लूकोज मॉनिटरिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, लेकिन अभी तक हमने तो ऐसी कोई टेक्नोलॉजी नहीं देखी है जो बिना स्किन पर चुभे या बिना खून के यह बता सके कि किसी शख्स के शरीर में कितना ग्लूकोज या शुगर रेट है. ऐसे में, हम यह तो कह सकते हैं कि ऐसी टेक्नोलॉजी डेवलप करने में एपल को काफी समय लग सकता है. 


यह भी पढ़ें - ChatGPT बनाने वाली कंपनी में इतनी संख्या में काम कर रहे गूगल, मेटा और एपल के पुराने एम्पलॉयी