Free OTT Apps Plans: अगर आप ओटीटी ऐप इस्तेमाल करते हैं, और आपको अलग-अलग ओटीटी ऐप्स पर वेब सीरीज और बाकी कंटेंट देखना पसंद है, तो आइए हम आपको एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताते हैं, जिसमें आप एक-दो नहीं पूरे 12 ओटीटी ऐप्स का मजा ले सकते हैं.


12 फ्री ओटीटी वाला प्रीपेड प्लान


दरअसल, रिलायंस जियो 148 रुपये के एक प्रीपेड प्लान में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 12 ओटीटी ऐप्स को यूज करने की सुविधा देती है. इसके साथ-साथ यूजर्स को 10GB इंटरनेट डेटा भी मिलता है. आइए हम आपको जियो के इस स्पेशल प्लान के बारे में बताते हैं.


जियो का प्लान एंटरटेनमेंट प्लान के तौर पर आता है. इस प्लान की कीमत सिर्फ 148 रुपये है. यह डेटा एडऑन प्लान के रूप में काम करता है. अगर यूजर्स 148 रुपये का रिचार्ज कराएंगे तो उन्हें अधिकतम 28 दिनों की वैधता के लिए 10GB डेटा और 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 


28 दिनों की होगी वैधता


इन 12 ऐप्स के सब्सक्रिप्शन में Sony LIV, ZEE5, JioCinema Premium, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON और Hoichoi वाया JioTV ऐप शामिल हैं. यूजर्स इन 12 ओटीटी ऐप्स का पूरे 28 दिनों तक अनलिमिटेड यूज कर सकते हैं, और इसके लिए यूजर्स को सिर्फ 148 रुपये खर्च करने होंगे.


जियो के एनटरटेंनमेंट प्लान में तीन और प्लान्स की लिस्ट शामिल है. इस लिस्ट में दूसरा प्लान 398 रुपये का है, जिसमें 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन, रोज 2GB डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है.


14 फ्री ओटीटी ऐप्स वाले प्लान


इस लिस्ट का तीसरा प्लान 1198 रुपये का आता है, जिसमें 84 दिनों तक यूजर्स को Amazon Prime, Disney Plus Hotstar, SonyLiv और Zee5 समेत कुल 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान के साथ भी यूजर्स को रोज 2GB डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है.


इस लिस्ट का तीसरा प्लान 4498 रुपये का आता है, जिसमें 365 दिनों तक यूजर्स को Amazon Prime, Disney Plus Hotstar, SonyLiv और Zee5 समेत कुल 14 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इस प्लान के साथ भी यूजर्स को रोज 2GB डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है.


हालांकि, इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं मिलती है. अगर आपको कॉलिंग और एसएमएस का लाभ भी उठाना है, तो उसके लिए कोई अलग रिचार्ज करना होगा, लेकिन फिर भी 28 दिनों के लिए 148 रुपये में 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलना एक अच्छी डील है. 


यह भी पढ़ें: OnePlus 12 और Samsung Galaxy S24 को टक्कर देगा गूगल का नया फोन, यूनिक फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Google Pixel 9 Pro