Ayushmann Khurana Dance With Daughter: आयुष्मान खुराना ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है. आज वे किसी पहचान के मेहताज नहीं हैं. एक्टर अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ अपनी फैमिली को भी बैलेंस करके चलते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी बेटी के साथ जमकर डांस किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.


आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी संग एक्टर का डांस वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आयुष्मान ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' के गाने शेर खुल गए पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी बेटी वरुष्का भी उनके साथ कदम-ताल मिलाकर झूमती नजर आ रही हैं.






'घर के शेर खुल गए...'
वीडियो शेयर करते हुए ताहिरा ने कैप्शन भी लिखा है और 'फाइटर' को लेकर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर की है. उन्होंने लिखा है- 'घर के शेर खुल गए @hrithikroshan @deepikapadukone !! ये आपके डांस स्टेप्स फॉलो नहीं कर रहे हैं क्योंकि वे ऐसा नहीं कर सकते. फिल्म के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं, इंतज़ार नहीं कर सकती.'


25 जनवरी को रिलीज हो रही 'फाइटर'
बता दें कि सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और करण सिंह ग्रोवर अहम किरदार अदा करते नजर आएंगे. ऐसे में फिल्म की रिलीज से ठीक पहले आयुष्मान खुराना का शेर खुल गए गाने पर डांस 'फाइटर' को लेकर उनकी एक्साइटमेंट को जाहिर करता है.


आयुष्मान खुराना का वर्कफ्रंट
आयुष्मान खुराना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आखिरी बार कॉमेडी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' 2 में दिखाई दिए थे. फिलहाल एक्टर ने अपने किसी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है.


ये भी पढ़ें: Republic Day 2024 Wishes: 'हिंदुस्तान जिंदाबाद है...' देशप्रेम से भरपूर इन फिल्मी डायलॉग्स के साथ दें रिपब्लिक डे की बधाई