Free Fire Max: फ्री फायर मैक्स खेलने वाले गेमर्स के लिए एक बड़ी खुशख़बरी सामने आई है. दरअसल, इस बैटल रॉयल गेमिंग में एक नए इवेंट की शुरुआत हुई है, जिसका नाम स्कैर रिंग (Scar Ring) है. इस इवेंट का इंतजार भारत के कई ऑनलाइन गेमर्स पिछले कई हफ्तों से कर रहे थे. आइए हम आपको इस इवेंट के बारे में बताते हैं.


फ्री फायर मैक्स में शुरू हुआ नया इवेंट


फ्री फायर मैक्स का यह लेटेस्ट इवेंट 13 अप्रैल को लाइव किया गया है. यह इवेंट अगले 14 दिनों तक चलेगा और इसमें यूज़र्स को कई स्टाइलिश गन स्किन्स का ऑफर भी मिलने वाला है, जो कि आमतौर पर इस गेम के इन-गेम स्टोर्स में नहीं मिलते हैं. फ्री फायर मैक्स की इन गन स्किनल्स के जरिए आपके गन्स को एक बेहतरीन लुक तो मिलेगा ही, साथ ही साथ गन की पॉवर भी बढ़ेगी, जिसके जरिए आप अपने दुश्मनों का सफाया पहले के मुकाबले जल्दी कर पाएंगे.


हालांकि, आपको बता दें कि इन गन स्किन्स को पाने के लिए गेमर्स को इस गेम की इन-गेम करंसी डायमंड्स खर्च करने होंगे. इन डायमंड्स के लिए असली पैसे खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि, गरेना अपने गेमर्स के लिए कई इवेंट भी आयोजित करते रहता है, जिनके टास्क को पूरा करके यूज़र्स मुफ्त में डायमंड्स पा सकते हैं, और फिर उन डायमंड्स से गेम की जरूरत को पूरा कर सकते हैं.


तीन मुख्य गन स्किन्स का मिलेगा ऑफर


फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट में तीन गन स्किन्स का ऑफर्स गेमर्स को मिलने वाला है. इनमें Glistening Daystar, Scar Paradise और Scar- The beast का नाम शामिल है. गेमर्स को स्पिन के जरिए इन गन स्किन्स को पाने का मौका मिल सकता है और उन्हें हरेक स्पिन के लिए 20 डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे.


इनके अलावा अगर आप 10+1 स्पिन पैक लेंगे तो उसके लिए आपको 200 डायमंड्स खर्च करने होंगे, और इसलिए आप 20 डायमंड्स की बजत कर सकते हैं. इस दौरान हर बार स्पिन करने पर आपको एक रिवॉर्ड मिलेगा. इन रिवॉर्ड्स में कुछ भी शामिल हो सकता है.


यह भी पढ़ें:


Smartphone Launches Next Week: वीवो से लेकर मोटोरोला तक, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे बजट रेंज के कई फोन