आईफोन (iPhone) खरीदने का इरादा है तो फ्लिपकार्ट पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. खासकर आईफोन 13 (iPhone 13 ) और आईफोन 14 (iPhone 14 ) सीरीज की खरीदारी पर पैसे की काफी बचत नहीं होगी. बता दें, एप्पल के नेक्स्ट जेनरेशन वाला आईफोन 15 सीरीज अगले महीने लॉन्च होने जा रहे हैं. साथ ही चुनिंदा बैंक के कार्ड्स से खरीदारी करने पर एक्स्ट्रा छूट है. ऑफर की बात करें तो कुछ पुराने iPhones पर 11,401 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.


आईफोन 13 सीरीज की कीमत 


फ्लिपकार्ट पर जारी बिग सेविंग डेज़ सेल (19 जुलाई आखिरी दिन) में iPhone 13 को 58,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. इसी को एक्सिस बैंक कार्ड से खरीदेंगे तो यह आप 1000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट के साथ 57,499 रुपये में खरीद सकते हैं. APPLE iPhone 13 (Midnight, 256 GB) को आप 68,499 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 79,900 रुपये है. इसी तरह, APPLE iPhone 13 (Green, 512 GB) को आप 88,499 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 99,900 रुपये है.


आईफोन 14 की कीमत


आईफोन 14 पर भी फ्लिपकार्ट शानदार ऑफर कर रहा है. APPLE iPhone 14 (Purple, 128 GB) को आप 68,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं, जिसकी वास्तविक कीमत 79,900 रुपये है. इसी तरह, APPLE iPhone 14 Plus (Purple, 128 GB) की शुरुआती कीमत फिलहाल 73,999 रुपये है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 89,900 रुपये है. APPLE iPhone 14 Pro (Deep Purple, 128 GB) को आप 1,17,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 1,29,900 रुपये है.

APPLE iPhone 14 Pro Max (Silver, 128 GB) मॉडल को आप 1,27,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि इसकी वास्तिवक कीमत 1,39,900 रुपये है. यहां आपको बता दें, Apple iPhones के साथ रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं देता है. आईफोन खरीदने के बाद आपको चार्जर खरीदने के लिए एक्स्ट्रा खर्च करना पड़ेगा. पुराने आईफोन iPhone 11 को आप 43,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आईफोन के पुराने मॉडल भी शानदार कीमत पर ऑफर किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें


5000 रुपये के अन्दर ये वायरलेस इयरबड्स बन सकते है पसंद, जानें मॉडल कीमत और खूबियां