NDA Meeting Delhi Live: दिल्ली में एनडीए की बैठक पर बोलते हुए एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) प्रफुल्ल पटेल कहते हैं, 'मैं और अजित पवार 38 राजनीतिक दलों के साथ एनडीए की बैठक में मौजूद थे. एनसीपी एनडीए का अभिन्न अंग है. भविष्य में NDA के साथ मिलकर एनसीपी काम करेगी.'


एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने की थी घोषणा
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने सोमवार को कहा था कि अजित पवार दिल्ली में एनडीए की बैठक में शामिल होंगे. पटेल की यह घोषणा उनके और अजित पवार के 24 घंटे में दूसरी बार अजित पवार गुट के कई विधायकों के साथ NCP प्रमुख शरद पवार से मुलाकात के कुछ मिनट बाद आई थी.


क्या बोले प्रफुल्ल पटेल?
अजित पवार के नेतृत्व वाले एनसीपी गुट के नेता दिल्ली में आयोजित एनडीए की बैठक में बोले- “हर किसी को अपने राजनीतिक दलों के अनुसार निर्णय लेने का अधिकार है. प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा, ''बेंगलुरु में बैठक करने वाले लोग जैसा चाहेंगे वैसा काम करेंगे और हम जैसा चाहेंगे वैसा काम करेंगे.''


मंत्री दीपक केसरकर का शरद पवार को लेकर बयान
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री दीपक केसरकर ने कल एक बयान में कहा था, ''आज एनडीए की बैठक है, अजित पवार इस बैठक में शामिल होंगे. अगर शरद पवार विपक्ष की बैठक में शामिल हो रहे हैं, तो यह उनकी अपनी राय है लेकिन अगर शरद पवार यहां (एनडीए में) आते हैं और आशीर्वाद दें तो अच्छा लगेगा.”


सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने भी बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. इस बीच सीएम शिंदे ने कहा, "विपक्ष अभी भी अपना नेता तय नहीं कर पाया है, यह मोदी जी की जीत है. उनका एजेंडा केवल मोदी जी पर आरोप लगाना है, लेकिन इससे एनडीए मजबूत होगा जो 2024 में सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा."


ये भी पढ़ें: NDA की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर अजित पवार का बड़ा एलान, कहा- 'साथ मिलकर...'