देशभर में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. रंगों के इस खास त्योहार के मौके पर फेसबुक नई अवतार एनिमेटेड स्टीकर्स लेकर आया है. आप अपने फ्रैंड्स को होली के अवतार वाले स्टीकर्स भेजकर इसे खास बना सकते हैं. फेसबुक ने इन्हें ऐप और मैंसेजर पर लाइव कर दिया है. अगर आपको ये अवतार बनाना नहीं आता है तो हम आपको बता रहे हैं कि ये कैसे क्रिएट किया जाता है.


ऐसे क्रिएट करें होली के एनिमेटेड स्टीकर्स


होली वाला अवतार बनाने के लिए फेसबुक या मैसेंजर के कमेंट कम्पोजर में जाएं.


अब यूजर स्माइली बटन पर क्लिक करके स्टीकर टैब में अपना अवतार बनाएं.


अवतार बनाने के लिए ऐप के बुकमार्क सेक्शन में भी जाया जा सकता है.


अवतार बनने के बाद यूजर किसी भी पोस्ट पर कमेंट करने या फिर मैसेज भेजते समय स्माइली बटन पर टैप करके सेंड करें.


होली वाले स्टीकर यूजर्स के फेसबुक ऐप के स्टीकर लाइब्रेरी सेक्शन में शो होंगे.



ऐसे डाउनलोड करें Holi WhatsApp Stickers

इसके लिए सबसे पहले पहले WhatsApp में चैट विंडो ओपन करें.

अब चैट विंडो के पास बने स्माइली आइकन पर क्लिक करें.

क्लिक करते ही आपके सामने स्माइली आएगी और नीचे GIF और स्टिकर्स का ऑप्शन मिलेगा.

यहां स्टिकर्स वाले आइकॉन पर क्लिक करें.

इसमें नीचे की तरफ आएं और Get More Stickers पर क्लिक करें.

इसके बाद आप सीधे गूगल प्ले स्टोर खुल जाएगा.

यहां WAStickerApps के आगे Happy Holi 2020, और holi stickers for whatsapp टाइप करके सर्च करें

इतना करने के बाद स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं.

डाउनलोड होने के बाद वापस WhatsApp पर जाएं और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को स्टिकर के जरिए हैप्पी होली कह दें.

ये भी पढ़ें

Holi 2021: WhatsApp पर खास लोगों को इस अंदाज में कहें Happy Holi, ऐसे डाउनलोड करें ये स्पेशल स्टीकर्स

Holi Special: होली पर होगी फुल डांस-मस्ती, ये हैं दमदार साउंड वाले बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर्स