चोट से उबरने के बाद वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अब भी उनकी प्राथमिकता है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न में अपने कार्यभार प्रबंधन पर निगरानी रखेंगे, क्योंकि उनकी निगाहें इस साल इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली टेस्ट सीरीज़ पर टिकी हैं.


पिछले दो सालों में भुवनेश्वर को चोटों से जूझना पड़ा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की और छह विकेट लिये. इससे पहले इंग्लैंड के ही खिलाफ टी20 सीरीज में भी भुवी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.


भुवनेश्वर से पूछा गया कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के बारे में सोच रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर, टेस्ट क्रिकेट में वापसी मेरा लक्ष्य है. मैं लाल गेंद की क्रिकेट को ध्यान में रखकर तैयारी करूंगा. हालांकि टेस्ट मैचों के लिये किस तरह की टीम का चयन किया जाता है यह पूरी तरह से अलग परिदृश्य होगा.’’


भारत की इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में सात रन और सीरीज में 2-1 से जीत के बाद भुवनेश्वर ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘आईपीएल के दौरान मेरा कार्यभार प्रबंधन और अभ्यास टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखकर होगा, कयोंकि मैं जानता हूं कि आगे काफी टेस्ट मैच खेले जाने हैं और मेरी प्राथमिकता अब भी टेस्ट क्रिकेट है.’’


उन्होंने आगे कहा, ‘‘इसलिए मैं टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिये अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. लेकिन मैंने लंबी अवधि की योजनाएं बनानी बंद कर दी हैं क्योंकि पूर्व में जब भी मैंने ऐसा किया तब चीजें मेरे अनुकूल नहीं रही. भले ही ऐसा चोट के कारण हुआ हो या फार्म के कारण.’’


भुवनेश्वर ने कहा, ‘‘लेकिन अपने कार्यभार प्रबंधन पर मैं पूरा ध्यान दूंगा. इंग्लैंड दौरे से पहले हमें काफी क्रिकेट खेलनी है और इसलिए मैं खुद को फिट रखना चाहूंगा.’’


मेरठ में जन्में इस 31 साल के तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन पर संतुष्टि जतायी लेकिन साथ ही कहा कि सुधार की हमेशा संभावना बनी रहती है. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इन मैचों से जो चाहा वह हासिल किया लेकिन सुधार की हमेशा गुंजाइश रहती है फिर चाहे वह वैरीएशन हो या फिटनेस.’’


यह भी पढ़ें- 


IPL 2021: पंजाब किंग्स के लिए बड़ी खुशखबरी, पूरी तरह फिट हुए मोहम्म्द शमी