Smartphone Storage Details: आपने अपने डेस्कटॉप, लैपटॉप, स्मार्टफोन आदि डिवाइसेस या गैजेट्स में स्टोरेज शब्द के बारे में जरूर सुना होगा. आप भी स्टोरेज को ध्यान में रखकर ही कोई डिवाइस या गैजेट खरीदते होंगे. स्टोरेज की वजह से ही डेटा स्टोर हो पता है. आपने स्मार्टफोन में स्टोरेज को 2 तरह से देखा होगा. पहला Internal Storage और दूसरा External Storage. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों में फर्क क्या है? हम इस आर्टिकल में आपको इन दोनों का फर्क बताने जा रहे हैं. 


इंटरनल स्टोरेज क्या है?


इंटरनल स्टोरेज में आपके डिवाइस की सिस्टम फाइल्स और एप फाइल्स स्टोर होती हैं. दरअसल, आप जब अपने फोन को कोई एप इंस्टॉल करते हैं तो आपके फोन में ऑटोमेटिक तौर पर उसका प्राइवेट फोल्डर और कुछ फाइल्स जेनरेट हो जाती हैं. ये फोल्डर और फाइल डिवाइस के इंटरनल स्टोरेज में स्टोर होते हैं. इन फाइल्स को आप सीधे तौर पर एक्सेस तो नहीं करते हैं, लेकिन एप इन्हीं फाइल्स का इस्तेमाल कर अपना काम करता है. इसके अलावा, आप इंटरनल स्टोरेज में अपने फोटो, वीडियो या ऑडियो भी स्टोर कर सकते हैं. 


एक्सटर्नल स्टोरेज क्या है? 


एक्सटर्नल स्टोरेज ऐसा स्टोरेज है जिसमें आप अपना डेटा एड और रिमूव कर सकते हैं. उदाहरण के लिए बताया जाए तो कंप्यूटर या लैपटॉप में आप USB Flash Drives लगा सकते हैं. इसके अलावा, अगर स्मार्टफोन की बात की जाए तो आप इंटरनल स्टोरेज कम पड़ने पर SD Card का इस्तेमाल करते होंगे. एसडी कार्ड को एक्सटर्नल स्टोरेज ही कहते हैं. आप स्मार्टफोन के एप की फाइल को तो एक्सटर्नल स्टोरेज में स्टोर नहीं करते हैं, लेकिन एक्सटर्नल स्टोरेज के डेटा को आसानी से एक्सेस कर ओपन, रिमूव या एड किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें : Hi-Hello के अलावा WhatsApp से कैब भी बुक होती है, मज़ाक नहीं! सच बोल रहे हैं, जानिए कैसे