हर बढ़ते दिन के साथ साइबर क्राइम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. एक ताजा मामले में साइबर अटैकर्स ने एक महिला को 50 हजार रुपये से ज्यादा की चपत लगा दी. दरअसल, पीड़िता ने एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से अपने लिए जूते ऑर्डर किए थे. इसके कुछ समय बाद उनके पास एक मैसेज आया, जिसमें एड्रेस अपडेट करने की बात कही गई थी. जैसे ही महिला ने मैसेज पर दिए लिंक पर क्लिक किया, उनके क्रेडिट कार्ड से पैसे उड़ गए. आइए पूरा मामला जानते हैं.

Continues below advertisement

क्या है मामला

नोएडा की रहने वाली मधुलिका शर्मा ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से 6,000 रुपये की कीमत वाले जूते ऑर्डर किए थे. इसके बाद उनके पास एक मैसेज आया, जिसमें लिखा हुआ था कि आपके ऑर्डर की डिलीवरी सस्पेंड कर दी गई है क्योंकि एड्रेस में हाउस नंबर नहीं दिए गए हैं. पीड़िता के पास अलग-अलग नंबरों से यही सेम मैसेज आया. पीड़िता ने इसे असली मैसेज समझकर इसमें आए लिंक को ओपन कर लिया. यह लिंक महिला को dhlino.cc.in नामक वेबसाइट पर ले गया. यहां महिला ने जैसे ही डिटेल्स डालीं, उनके क्रेडिट कार्ड से 51,700 रुपये उड़ गए. 

Continues below advertisement

(मैसेज में गुरुवार शाम 5 बजकर 55 मिनट पर आया ये लिंक, क्लिक करते ही कटे पैसे)

शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई

महिला ने बताया कि जब उन्होंने इस फ्रॉड की जानकारी बैंक और दूसरी एजेंसियों को दी तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बैंक ने इस फ्रॉड में महिला के क्रेडिट कार्ड से गायब हुए पैसों को उसके बिल में जोड़ दिया. अब महिला ने बैंक, RBI और दूसरी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई है.

(राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर 11 अक्टूबर को दर्ज कराई शिकायत)

ऐसे फ्रॉड से कैसे बचें?

  • आजकल साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. साइबर जालसाज अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. इनसे बचाव के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है-
  • कभी भी अनजान या संदिग्ध नंबर से आए मैसेज या मेल को ओपन न करें.
  • संदिग्ध नंबर से आए मैसेज या मेल में दिए गए लिंक या अटैचमेंट पर क्लिक न करें.
  • अगर कोई खुद को डिलीवरी एजेंट बताकर कॉल या मैसेज कर जरूरी जानकारी मांग रहा है तो हमेशा संबंधित कंपनी से संपर्क करें.
  • अगर आपके साथ फ्रॉड हो गया है तो तुरंत इसकी जानकारी बैंक और दूसरी संस्थाओं को दें.

ये भी पढ़ें-

Android Smartphone पर जल्द आएगा iPhone वाला यह फीचर, इमरजेंसी में बचा सकता है जान