अमेरिकी अरबपति Elon Musk ने अब टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका मचाने की तैयारी कर ली है. उनकी कंपनी SpaceX ने एक ऐसी डील की है, जो मोबाइल नेटवर्क की तस्वीर बदल सकती है. दरअसल, SpaceX 17 बिलियन डॉलर की कीमत में अमेरिकी कंपनी EchoStar से वायरलेस स्पेक्ट्रम लाइसेंस खरीदने को तैयार हो गई है. इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस का दायरा बढ़ाकर मोबाइल कनेक्टिविटी को भी इसमें शामिल करने के लिए किया जाएगा. इससे यह कयास लगाए जाने लगे हैं कि स्टारलिंक आगे चलकर मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए 5G नेटवर्क भी शुरू कर सकती हैं.

Continues below advertisement

बाकी कंपनियों के छूटे पसीने

मस्क की इस प्लानिंग से Verizon, AT&T और T-Mobile मोबाइल जैसी कंपनियों के पसीने छूट गए हैं. फिलहाल अमेरिका में इन कंपनियों की बादशाहत है, लेकिन अगर मस्क इस क्षेत्र में प्रवेश करते हैं तो इनकी मुश्किलें बढने वाली हैं. जानकारों का कहना है कि इसका सबसे बड़ा असर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में होगा. अभी इन इलाकों में मोबाइल नेटवर्क सीमित है, लेकिन अगर स्टारलिंक मोबाइल नेटवर्क लाती है तो सुदूर इलाकों में भी कनेक्टिविटी आसान हो पाएगी. SpaceX और EchoStar की इस डील के तहत EchoStar के Boost Mobile ग्राहकों को स्टारलिंक की डायरेक्ट-टू-सेल सर्विस की एक्सेस मिलेगी. इससे उन इलाकों में भी नेटवर्क पहुंचने के आसार हैं, जो अब नेटवर्क से दूर हैं. EchoStar के प्रमुख Hamid Akhavan ने कहा कि इस डील से Boost के ग्राहकों को तेजी और सस्ती सैटेलाइट सर्विस मिल सकेगी.

Continues below advertisement

मस्क ने जाहिर कर दी है अपनी इच्छा

मस्क ने भी इस डील को लेकर अपनी इच्छा जाहिर कर दी है. एक पॉडकास्ट के दौरान उन्होंने कहा कि इस डील का फायदा यह होगा कि आप कहीं भी बैठकर अपने फोन पर वीडियो देख पाएंगे. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या वो Verizon समेत किसी बड़ी कंपनी के अधिग्रहण के बारे में सोच रहे हैं तो उन्होंने संकेत दिया कि ऐसा हो सकता है.

ये भी पढ़ें-

Android Smartphone पर जल्द आएगा iPhone वाला यह फीचर, इमरजेंसी में बचा सकता है जान