Facebook Account Delete: फेसबुक सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके महीने में करीब 3 अरब एक्टिव यूजर्स हैं. इसके यूजर इस पर खूब एक्टिव रहते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि अलग-अलग वजहों से वह इस प्लेटफॉर्म से अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं. इसे डिलीट करने का तरीका मालूम न होने की वजह से यूजर परेशान होते हैं. यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर आप कैसे मोबाइल और कंप्यूटर से अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट कर सकते हैं.


मोबाइल के लिए अपनाएं ये तरीका


यहां आपके लिए ये जानना जरूरी है कि अगर आपने एक बार फेसबुक अकाउंट डिलीट कर दिया तो आप इसे 30 दिन के अंदर दोबारा पा सकते हैं, लेकिन 30 दिन के बाद आपको आपका अकाउंट फिर से नहीं मिलता. अब हम बता रहे हैं मोबाइल से इसे डिलीट करने का तरीका.



  • सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करें.

  • अब राइट साइड में तीन लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • अब सबसे नीचे सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर आकर सेटिंग पर क्लिक करें.

  • अब आपको पर्सनल एंड अकाउंट इन्फॉर्मेशन पर क्लिक करना होगा.

  • यहां अकाउंट ओनरशिप एंड कंट्रोल वाले विकल्प को चुनें. अब प्रोफाइल एक्सेस एंड कंट्रोल पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको दो विकल्प दिखेंगे, एक होगा डिएक्टिवेशन और डिलिटेशन का.

  • आप डिलिटेशन वाले ऑप्शन को चुनें और कंटिन्यू टु अकाउंट डिलिटेशन पर क्लिक कर दें.

  • अब अकाउंट डिलीट करने की कोई एक वजह चुनकर आगे बढ़ें.

  • अब डिलीट अकाउंट पर क्लिक करते ही आपका फेसबुक अकाउंट डिलीट हो जाएगा.


कंप्यूटर से डिलीट करने का तरीका


अगर आप कंप्यूटर से अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं तो ये तरीका अपनाएं.



  • फेसबुक वेबसाइट खोलकर लॉगिन कर लें.

  • यहां सेटिंग एंड प्राइवेसी में जाकर सेटिंग पर क्लिक करें.

  • अब यॉर फेसबुक इन्फॉर्मेशन को चुनें. इसके बाद प्राइवेसी पर क्लिक करें.

  • अब डिलिटेशन और डिएक्टिवेशन में से डिलिटेशन को चुनें.

  • अब आपको डिलीट अकाउंट को सिलेक्ट करते हुए  कंटिन्यू टु अकाउंट डिलिटेशन पर क्लिक करना होगा.

  • अब आपसे फेसबुक लॉगिन का पासवर्ड मांगा जाएगा, पासवर्ड डालते ही अकाउंट डिलीट हो जाएगा.