Kanpur's Commissioner Raj Shekhar cooks Poha in Kitchen: कानपुर के कमिश्नर राज शेखर ने 19 दिसंबर को एक तस्वीर शेयर की. जिस पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल आईएएस राजशेखर ने हाल ही में किचन में खाना पकाया था. जिसकी तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर साझा की थी. अब उन्हें उस तस्वीर के लिए ट्रोल किया जा रहा है. ट्रोलर्स उनकी तस्वीर में बंद गैस और सूट पहनकर खाना बनाने को टारगेट कर रहे हैं. उनका कहना है कि बिना गैस जलाए ही आईएएस अफसर ने पोहा बनाया है.


गैस बंद होना और सूट पहनकर पोहा बनाने के कारण हुई ट्रोलिंग
उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी राज शेखर (Raj Shekhar) 2004 बैच के आईएएस अफसर हैं. उन्होंने हाल ही में किचन में खाना बनाने के बाद अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसका कैप्शन था- 'कृपया मुझे शुभकामनाएं दें, खाना पकाने में मैं अपना हाथ आजमा रहा हूं... गृह मंत्री के मार्गदर्शन में नाश्ते के लिए पोहा तैयार कर रहा हूं.'






जैसे ही यह तस्वीर शेयर हुई उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया. दरअसल, तस्वीर में आईएएस अफसर किचन में खड़े हुए नजर आ रहे हैं. उनके हाथ में लकड़ी की खाना फ्राई करने वाली स्टीक है और पोहा लगभग बनकर तैयार नजर हो चुका है. तस्वीर में गैस बंद नजर आती है. जिसको लेकर ट्रोलर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 


ट्विटर यूजर्स की है अलग-अलग राय
कमिश्नर राज शेखर की तस्वीर पर लोगों की अलग-अलग राय है. कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'सर, गैस शायद बंद है', वहीं दूसरे ने लिखा- 'सूट पहनकर कौन बनाता है भाई'. वहीं कुछ लोग उनके समर्थन में भी है. उनका कहना है कि पोहा बनाने के बाद गैस बंद कर दी होगी.