Instagram Scam Alert: इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं इसकी बढ़ती पॉपुलैरिटी का फायदा अब जालसाज भी उठाने लगे हैं. ठग यूजर्स को अकाउंट वेरिफाई करने के नाम पर चपत लगा रहे हैं. पहले तो ठग कंपनी का अधिकारी बनकर यूजर्स से चैट पर बात करते हैं, इसके बाद उनसे कुछ पर्सनल डिटेल्स मांगते हैं. कुछ देर बाद वह छोटी सी फीस ट्रांसफर करने को कहते हैं. अकाउंट वेरिफाई कराने के चक्कर में लोग आसानी से पैसा ट्रांसफर भी कर दते हैं. इस तरह की ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं. हम आपको बता रहे हैं कैसे ठगते हैं जालसाज और आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए.


इस तरह चल रहा है खेल


सोशल मीडिया के फीचर्स को फॉलो करने वाले Matt Navarra (@MattNavarra) ने अपने ट्वीटर हैंडल पर ठगों से बातचीत का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. उसमें इन्होंने दिखाया है कि किस तरह जालसाज उनसे अकाउंट वेरिफिकेशन के नाम पर संपर्क करते हैं. ठग पहले आपसे चैट पर संपर्क करते हैं. वह खुद को इंस्टाग्राम का कर्मचारी बताते हैं. फिर वह खास ऑफर के तहत अकाउंट वेरिफिकेशन का झांसा देते हैं. जब वह आपको विश्वास में ले लेते हैं तो फिर आपसे अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए पैसे ट्रांसफर करने को कहते हैं. वह इस सर्विस के लिए 150 डॉलर तक चार्ज वसूल लेते हैं. पैसे लेने के बाद वह 2-3 घंटे बाद अकाउंट वेरिफाइड होने की बात कहते हैं.


ये भी पढ़ें : Gmail Alert: जीमेल पर ऐसे ईमेल से है खतरा, जानिए कैसे करें फर्जी Email की पहचान


इन बातों का रखें ध्यान


अगर आप अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ खास बातें जिससे आप ठगी से बचेंगे.



  • अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए आपको किसी एजेंट या कंपनी के कर्मचारी की जरूरत नहीं होती. आप इंस्टाग्राम पर जाकर खुद ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

  • आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर लॉगिन करने के बाद सेटिंग पर जाएं.

  • सेटिंग में आपको रिक्वेस्ट वेरिफिकेशन का विल्प दिखेगा. इस पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद आपको एक फॉर्म भरना होगा. इसमें अपनी कुछ जानकारी भरने के बाद उसे सेंड पर क्लिक करके सब्मिट कर दें.

  • अगर आप इंस्टाग्राम की तरफ से तय किए गए क्राइटेरिया को पूरा करते होंगे तो आपका अकाउंट वेरिफाई हो जाएगा.


इन बातों को न करें नजरअंदाज



  • इंस्टाग्राम या कोई अन्य सोशल मीडिया कंपनी अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए कभी कोई चार्ज नहीं लेती. ऐसे में अगर कोई आपसे इसके नाम पर पैसे मांगे तो समझिए कि वह फ्रॉड है. फौरन ऐसे मैसेज को इग्नोर करें.

  • अकाउंट वेरिफाइड होने के लिए अकाउंट का यूनीक होना जरूरी है. उस पर ओऱिजनल पोस्ट होते हों.

  • आपका प्रोफाइल कंप्लीट होना चाहिए. यानी आपने सारी जानकारी भर रखी हो.

  • अगर अकाउंट को वेरिफाई कराना चाहते हैं तो अपने अकाउंट को पब्लिक रखना होगा.

  • आपके इंस्टाग्राम पर कम से कम 1 हजार फॉलोअर्स होने चाहिएं.

  • आपके बारे में 3-4 वेबसाइट्स पर कोई खबर या कुछ अन्य जानकारी दी गई हो.


ये भी पढ़ें : Telegram vs WhatsApp: ऐसे प्राइवेसी फीचर्स जो आपको केवल टेलीग्राम में मिलेंगे व्हाट्सऐप में नहीं