Smart TV: आज के दौर में Smart TV सिर्फ टीवी नहीं रहा, बल्कि यह इंटरनेट से जुड़ा एक कंप्यूटर बन चुका है. Netflix, YouTube, ब्राउज़र, ऐप्स और वॉयस असिस्टेंट जैसी सुविधाएं इसे स्मार्ट तो बनाती हैं लेकिन यही चीजें इसे हैकर्स के लिए भी आसान निशाना बना देती हैं. अगर आपका Smart TV सुरक्षित नहीं है तो आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है.

Continues below advertisement

अचानक अपने-आप ऑन या ऑफ होना

अगर आपका Smart TV बिना रिमोट छुए अपने-आप चालू या बंद होने लगे, या वॉल्यूम और चैनल अपने आप बदलें तो यह सामान्य खराबी नहीं हो सकती. कई बार हैकर्स रिमोट एक्सेस के जरिए टीवी को कंट्रोल करने लगते हैं जिससे ऐसे अजीब व्यवहार देखने को मिलते हैं.

अनजान ऐप्स या सेटिंग्स में बदलाव

TV में अगर ऐसे ऐप दिखें जो आपने कभी इंस्टॉल नहीं किए या फिर सेटिंग्स अपने-आप बदल जाएं, तो सतर्क हो जाना चाहिए. हैकर्स अक्सर मालवेयर वाले ऐप्स इंस्टॉल कर देते हैं जिससे वे आपकी गतिविधियों पर नजर रख सकते हैं या डेटा चुरा सकते हैं.

Continues below advertisement

कैमरा और माइक्रोफोन से जुड़ा खतरा

आजकल कई Smart TV में इन-बिल्ट कैमरा और माइक्रोफोन होता है. अगर आपको लगे कि कैमरा लाइट बिना वजह जल रही है या वॉयस कमांड के बिना भी TV एक्टिव हो रहा है तो यह एक बड़ा खतरे का संकेत हो सकता है. ऐसे में कोई आपकी बातचीत सुन या आपको देख भी सकता है.

इंटरनेट स्लो होना या डेटा का असामान्य इस्तेमाल

अगर Smart TV इस्तेमाल करते समय आपका इंटरनेट अचानक बहुत स्लो हो जाए या डेटा तेजी से खत्म होने लगे, तो इसका मतलब हो सकता है कि बैकग्राउंड में कुछ संदिग्ध चल रहा है. कई बार हैक किया गया TV दूसरे सर्वर से जुड़कर डेटा भेजता रहता है.

पॉप-अप विज्ञापन और अजीब मैसेज

Smart TV पर बार-बार अजीब पॉप-अप ऐड आना, या संदिग्ध वेबसाइट खुल जाना भी खतरे की घंटी है. यह संकेत देता है कि आपके TV में एडवेयर या वायरस घुस चुका है जो आगे चलकर और नुकसान पहुंचा सकता है.

खुद को कैसे रखें सुरक्षित?

Smart TV को सुरक्षित रखने के लिए समय-समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट करना बहुत जरूरी है. अनजान ऐप्स डाउनलोड न करें, पब्लिक Wi-Fi से TV को कनेक्ट करने से बचें और जरूरत न हो तो कैमरा-माइक्रोफोन को बंद रखें. मजबूत पासवर्ड और अलग नेटवर्क का इस्तेमाल करने से भी खतरा कम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

नए साल पर BSNL का धमाका! सिर्फ 8 रुपये रोज में 3GB डेटा और फ्री कॉलिंग, Jio-Airtel की बढ़ गई टेंशन