Audio chatting पर बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप  Clubhouse ने भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च होते ही धमाल मचा दिया है. लॉन्चिंग के महज पांच ही दिन में ये ऐप करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक 21 मई को लॉन्च होने के बाद 25 मई तक इस ऐप के करीब 1.03 लाख एंड्रॉयड यूजर्स हो गए थे. जिसके बाद एंड्रॉयड और iOS मिलाकर भारत में इस ऐप के करीब दो लाख यूजर्स हो गए हैं और इस ऐप की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है.


एलन मस्क के यूज से बढ़े यूजर्स
पिछले साल मई में क्लबहाउस के महज डेढ़ हजार यूजर्स ही थे और ऐप की नेटवर्थ 10 करोड़ डॉलर थी. वहीं इस साल फरवरी में टेस्ला चीफ एलन मस्क ने इस पर चैट की, जिसके बाद ये ऐप काफी पॉपुलर हो गया और क्लब हाउस के दो करोड़ यूजर्स हो गए हैं. इसकी नेटवर्थ अब करीब एक अरब डॉलर हो गई है. 
 
क्या है क्लबहाउस ऐप?
अन्य ऐप्स की तरह क्लबहाउस भी एक चैटिंग ऐप है. इसमें यूजर्स को चैटिंग के लिए ऑडियो का ऑप्शन मिलता है. इसमें ऑडियो रूम्स बनाकर किसी एक टॉपिक पर डिस्कस किया जा सकता है. रूम जॉइन करने पर आप उन यूजर्स की बातें सुन सकते हैं जो डिस्कशन कर रहे हैं. क्लबहाउस एक Invite Only ऐप है, मतलब आपको अगर कोई इन्वाइट करता है तब ही आप इसे ज्वाइन कर पाएंगे.


ये भी पढ़ें


Instagram और Facebook के लिए लॉन्च हुए ये नए फीचर्स, जानिए कैसे करें इस्तेमाल


WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर हैं कन्फ्यूज, तो ये 3 ऐप कर सकते हैं यूज