Cheapest 5G Smartphone: देश और दुनिया में 5G स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आज के दौर में हर कोई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला स्मार्टफोन यूज करना चाहता है. देश में पिछले कुछ सालों में तमाम कंपनियों ने अपने 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. आज आपको देश के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं, जो आम आदमी के लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं. 


Realme 8 5G
रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत करीब 15,000 रुपये है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. 6.5 इंच की डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में तीन कैमरा का रीयर कैमरा सेटअप और बेहतरीन फ्रंट कैमरा है. इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है. 


Xiaomi Mi 10i
शाओमी का यह 5G स्मार्टफोन देश में काफी पॉपुलर हो रहा है. यह स्मार्टफोन सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन में शुमार है, जिसकी कीमत करीब 21,000 रुपये है. इस फोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले के अलावा 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसमें 108 MP का रियर कैमरा सेटअप और शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है. शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी है. 


Moto G 5G
मोटो का यह स्मार्टफोन देश के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है. इसकी कीमत करीब 21,000 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 6.70 इंच की डिस्प्ले, तीन कैमरा का रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रहा है. इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है. 


यह भी पढ़ेंः इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो खरीद पाएंगे बेहतर Laptop