ChatGPT and Corporate : क्या आप एक कॉरपोरेट कंपनी के मालिक हैं या फिर कॉरपोरेट कंपनी में काम कर रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाहिए. कई कॉरपोरेट कंपनियां ChatGPT के इस्तेमाल से अपने काम को आसान बना रही हैं. कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी धड़ल्ले से ChatGPT का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन, अब आपको ऐसा करने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि इजराइल स्थित वेंचर फर्म Team8 की एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि ChatGPT जैसे जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल का इस्तेमाल करने वाली कंपनियां ग्राहक की गोपनीय जानकारी और ट्रेड सीक्रेट को जोखिम में डाल सकती हैं.

Continues below advertisement

कंपनियों पर हो सकता है साइबर अटैक

रिपोर्ट को ब्लूमबर्ग को दिया गया है. ब्लूमबर्ग न्यूज को दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि नए एआई चैटबॉट्स और राइटिंग टूल्स को व्यापक रूप से अपनाने से कंपनियां डेटा लीक का शिकार बन सकती हैं. डर यह है कि शायद संवेदनशील कॉर्पोरेट डिटेल को एक्सेस करने के लिए या कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हैकर्स चैटबॉट्स को शिकार बना सकते हैं. इस बात की भी चिंता है कि अब चैटबॉट्स में फीड की गई गोपनीय जानकारी का इस्तेमाल भविष्य में एआई कंपनियां चैटबॉट को ट्रेन करने के लिए करेंगी. ऐसे में, डाटा के सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है. 

चैटबॉट से पूछे सवाल होते हैं स्टोर?

Microsoft Corp. और Alphabet Inc. सहित प्रमुख टेक कंपनियां चैटबॉट्स और सर्च इंजनों को बेहतर बनाने के लिए जनरेटिव AI क्षमताओं को जोड़ रही हैं. इसके लिए वे यूजर्स के उन सवालों का इस्तेमाल कर रही हैं, जो उन्होने इंटरनेट पर पूछे हैं. ऐसे में, ये माना जा सकता है कि चैटबॉट से पूछे गए सवालों को भी स्टोर किया जा रहा है, और इससे AI को ट्रेन किया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर इन टूल्स में गोपनीय या निजी डेटा फीड किया जा रहा है, तो डेटा को मिटाना बहुत मुश्किल हो सकता है.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें - किताबों की ऑनलाइन लाइब्रेरी Kindle पर दिखा अश्‍लील वीडियो, Google और Apple ने अमेजन को दी ये चेतावनी