Impact of AI on Jobs: चैट जीपीटी के बाजार में सामने आने के बाद सभी के मन में ये सवाल आने लगा था कि इसकी वजह से कई नौकरियां जा सकती है. विशेषकर कंटेंट राइटर और ऑथर्स के लिए तो ये पुख्ता तौर पर कहा जा रहा था कि इनकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है. इस बीच चैट जीपीटी की पैरंट कंपनी ओपन एआई ने एक रिपोर्ट शेयर की है जिसमें कंपनी ने खुद बताया है कि आने वाले समय में किन लोगों की नौकरी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के चलते खतरे में पड़ सकती है. ओपन रिसर्च और यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया ने एक रिपोर्ट पब्लिश कि है जिसमें ये बताया गया है कि AI की वजह से किन लोगों की नौकरी जा सकती है और किनकी जॉब सेफ है.
खतरे में इन लोगों की नौकरी
MathematiciansTax PreparersFinancial Quantitative AnalystsWriters and AuthorsWeb and Digital Interface DesignersCourt ReportersSimultaneous CaptionersProofreadersCopy MarkersAccountantsAuditorsNews AnalystsJournalistsAdministrative Assistants
सेफ है इन लोगों की नौकरी
Agricultural Equipment OperatorsAthletes and Sports CompetitorsAuto MechanicsCement MasonsCooksCafeteria AttendantsBartendersDishwashersElectrical Power-Line Installers and RepairersCarpentersPaintersPlumbersMeat, Poultry, and Fish Cutters and TrimmersSlaughterers and Meat PackersStonemasons
OpenAi के सीईओ ने कही ये बात
इधर दूसरी तरफ एक इंटरव्यू में ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने खुद ये कहा कि वह इस बात से चिंतित हैं कि आने वाले समय में कई लोगों की नौकरी AI की वजह से जा सकती है. हालांकि उन्होंने कहा कि इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन अगर ये शिफ्ट तेजी से होता है तो फिर परेशानी आ सकती है. इसके अलावा सैम ऑल्टमैन ने ये भी कहा कि पिछले कुछ समय में लोगों ने जिस तरह नई टेक्नोलॉजी को अडॉप्ट किया है ये अपने आप में अद्भुत है. ह्यूमन क्रिएटिविटी लिमिटलेस है. हम सभी को चैट जीपीटी को एक टूल के रूप में देखना चाहिए न कि किसी रिप्लेसमेंट के तौर पर.
बता दें, कुछ समय पहले ही ओपन एआई ने चैट जीपीटी 4 को लाइव किया है. ये एक अपडेटेड वर्जन है जिसमें फोटो के जरिए भी लोग क्वेरी कर सकते हैं. सरल भाषा में कहें तो ये चैट जीपीटी 3.5 से और ज्यादा एडवांस और परफेक्ट है.
यह भी पढ़ें: अपने बच्चों की फोटो पोस्ट नहीं कर सकते मां-बाप, यहां आया नया नियम! मनमर्जी करने पर ये सजा मिलेगी