WhatsApp Caption Feature : वाट्सएप जल्द ही फॉरवर्ड किए जाने वाले मैसेज में सुधार लेकर आने वाला है, जिसको फिलहाल वॉट्सएप बीटा अपडेट में देखा जा सकता है. इसके अंतर्गत वॉट्सएप पर फोटो व वीडियो फॉरवर्ड करते हुए कैप्शन लिखने की सुविधा मिलेगी. फोन पर इंस्टॉल्ड वॉट्सएप पर फिलहाल जब भी आप वीडियो या फोटो का मेसेज फॉरवर्ड करते हैं तो उसके साथ आप कैप्शन नहीं भेज पाते हैं. मगर इस अपडेट के बाद इस समस्या से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा. इस फीचर को यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा वक्त लग सकता है, वजह यह है कि यह इम्प्रूवमेंट फीचर अभी डेवलपमेंट फेज (Development Phase) में है. आइए जानते हैं इस फीचर से संबंधित लेटेस्ट रिपोर्ट में दी गई जानकारी को..


वॉट्सएप के अपकमिंग फीचर्स पर अपनी नजर रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सएप जल्द ही एक इंटरेस्टिंग फीचर अपडेट करने वाला है, जिसको पहली बार एंड्रॉयड के वॉट्सएप बीटा 2.22.23.4 अपडेट में देखा गया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अब यूजर्स वॉट्सएप पर फोटो, वीडियो, GIFs व डॉक्यूमेंट्स फॉरवर्ड या शेयर करने के साथ उसके कैप्शन को भी फॉरवर्ड या शेयर कर सकेंगे.


रिपोर्ट में इस फीचर से संबंधित स्क्रीनशॉट भी देखने को मिला है, जिसमें वॉट्सएप का नया इंटरफेस दिखाई दिया है. बता दें कि जब यह फीचर पूरी तरह अपडेट के लिए तैयार हो जाएगा और इसके लिए किए जाने वाले अपडेट के बाद यूजर्स कोई भी मीडिया फाइल अपने कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर करे हुए Add Caption के एक कॉलम में अपना कैप्शन लिख सकेंगे. इस कॉलम में यूजर्स फोटो व वीडियो से संबंधित कोई भी कैप्शन या मैसेज लिखकर अपने कॉन्टैक्ट्स को सेंड कर सकेंगे, जिससे मिसेज में क्लैरिटी आएगी. अगर यूजर्स बिना कैप्शन के मैसेज फॉरवर्ड करना चाहेंगे तो वह भी किया जा सकेगा.


वाट्सएप पर डॉक्यूमेंट के साथ भी लिख सकेंगे कैप्शन


इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स से यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि कंपनी यूजर्स के लिए Document Caption फीचर अपडेट करने वाली है, जिसको कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए लाया जा रहा है. यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए पेश कराया जा सकता है. इस फीचर के अपडेट होने की बाद यूजर्स डॉक्यूमेंट भेजने के साथ कैप्शन भी भेज सकते हैं. यह फीचर ठीक उसी तरह से काम करेगा, जैसे यूजर्स वॉट्सएप पर कोई फोटो भेजते समय उसके साथ कैप्शन लिख पाते हैं. मगर यह फीचर डॉक्यूमेंट भेजने समय उपलब्ध नहीं होता है मगर इस अपडेट के बाद अब डॉक्यूमेंट के साथ भी ऐसा कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें


WhatsApp पर पाएं PAN और DL की डिटेल्स