Ahilya Lok News: मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) के बाद अब इंदौर (Indore) में भी महाकाल लोक की तर्ज पर अहिल्या लोक बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. इसके लिए प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा (Shivraj Singh Chouhan) स्वीकृति भी दी जा चुकी है. पिछले दिनों उज्जैन के महाकाल मंदिर के परिसर में महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. अब महाकाल लोक की तर्ज पर इंदौर को भी विश्व पटल पर लाने के लिए पूर्व लोकसभा स्पीकर पद्म भूषण सुमित्रा महाजन ने खाका तैयार कर अहिल्या लोक बनाने की तैयारी शुरू कर दी. यहां देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन प्रसंगों से जुड़ी यादों को सहेजा जाएगा.


भव्य स्मारक बनाया जाएगा


महाकाल लोक की तर्ज पर अब इंदौर में देवी अहिल्याबाई होलकर के जीवन को चरितार्थ करते हुए एक भव्य स्मारक बनाया जाएगा. इसके लिए करीब सौ करोड़ रुपये की लागत आएगी. इस स्मारक में अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र पर आधारित कला वीथिका को बनाया जाएगा.


साथ ही मां अहिल्या के जीवन चरित्र को अलग-अलग स्वरूपों में उकेरा जाएगा. वहीं देवी अहिल्याबाई के जीवन के विशेष प्रसंगों को झांकी के रूप मे पिरोने के कोशिश की जाएगी. पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की पहल पर यह पूरा खाका तैयार किया जा रहा है. 


सुमित्रा महाजन ने यहां उनसे जुड़े प्रसंग भी रखे जाएंगे


सुमित्रा महाजन ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा इसकी शुरुआत दिल्ली से की गई. इसके बाद केदारनाथ, बद्रीनाथ फिर वाराणसी में अहिल्या बाई की प्रतिमा लगाई, क्योंकि अहिल्यामाता ने वहां का जीर्णोद्धार किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि महाकाल लोक बनाया गया, यह वास्तव में हमारी धरोहर है. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास अहिल्या माता की जीवनी को लेकर काम करने का है.


पूर्व लोकसभा स्पीकर ने कहा कि इंदौर की शासिका लोकमाता देवी अहिल्याबाई का जीवन आदर्श और प्रेरणाओं से भरा हुआ है. माता अहिल्या के राजकीय पलों और उनके आदर्शों को जीवंत करने के लिए इस स्मारक को बनाने की कल्पना संजोई गई. इसके लिए लालबाग परिसर में 3 एकड़ सरकारी जमीन चिन्हित की गई है.


यहां पर स्मारक के अलावा देवी अहिल्या से जुड़े दूसरे प्रसंग भी रखे जाएंगे. इस स्मारक की डिजाइन देश विदेश के प्रसिद्ध आर्किटेक्स से तैयार करवाई जा रही है, जिसका निर्माण बहुत जल्द होगा और एक यादगार स्मारक की तरह कराया जाएगा. महाकाल लोक की तर्ज पर ही इसकी रचना रहेगी जिसमे अहिल्या माता से जुड़ी हुई यादों की झांकियां बनाई जाएगी.


लागबग में बनेगा अहिल्या लोक


अहिल्या लोक के लिए जगह लालबाग तय कर ली गई है. सुमित्रा महाजन चाहती हैं कि स्मारक निर्माण में सरकार पर आश्रित ना रहा जाए. उन्होंने कहा कि सरकार जितना पैसा दे ठीक है, हम चाहते हैं कि जन सहयोग से उसका निर्माण किया जाना चाहिए जिससे जनता को स्मारक से ज्यादा से ज्यादा जोड़ा जा सकेगा.


इससे शहरवासियों को लगेगा कि इंदौर का नाम देश विदेश में प्रसिद्ध करने वाली अहिल्या माता के नाम पर उन्होंने भी कुछ योगदान दिया है. इस स्मारक को लेकर सबसे पहले ट्रस्ट का निर्माण किया जाएगा जिसके बाद जमीन ट्रांसफर करने की कवायद की जाएगी. 


Indore Crime News: एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में यह राज उगलवाएगी पुलिस