BSNL: भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल ने अपने एक सस्ते प्लान में अहम बदलाव किया है, जिसका सीधा असर उनके लाखों यूज़र्स पर पड़ने वाला है. दरअसल, इस कंपनी ने अपने 99 रुपये वाले प्लान की वैधता को कम कर दिया है. इस वजह से जो यूज़र्स इस प्लान का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें अब यह प्लान पहले से ज्यादा महंगा पड़ेगा. 


BSNL ने चुपचाप महंगा किया प्लान


हालांकि, यूज़र्स को बीएसएनएल के इस प्लान के लिए अभी भी 99 रुपये ही खर्च करने होंगे, लेकिन उन्हें वैधता पहले से कम मिलेगी, इसलिए अब उन्हें इस प्लान के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. बीएसएनएल के 99 रुपये वाले प्लान में पहले 18 दिन की वैधता दी जाती थी, लेकिन अब यूज़र्स को सिर्फ 17 दिन की वैधता ही मिलेगी. बीएसएनएल ने इस प्लान की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन वैधता को कम करके इस प्लान की डेली कॉस्ट में बढ़ोतरी कर दी.


बीएसएनएल के यूज़र्स को इस प्लान के लिए डेली कॉस्ट 5.50 रुपये पड़ता था, लेकिन अब उनका डेली कॉस्ट 5.82 रुपया हो जाएगा. लिहाजा, हम यह कह सकते हैं कि बीएसएनएल ने अपने इस प्लान की कीमत को बढ़ा दिया है. इस प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. बता दें कि इस प्लान में बीएसएनएल यूज़र्स को कोई डेटा बेनिफिट्स या किसी भी तरह का अन्य बेनिफिट्स नहीं मिलता है.


सभी कंपनियों के प्लान्स होंगे महंगे?


यह प्लान सिर्फ उन लोगों के लिए हैं, जिन्हें इंटरनेट डेटा से नहीं सिर्फ कॉलिंग करने के लिए रिचार्ज प्लान चाहिए होता है. अब ऐसे यूज़र्स को बीएसएनएल का यह प्लान महंगा पड़ेगा, लेकिन ज्यादातर यूज़र्स इस पर गौर नहीं करते हैं, क्योंकि उनके प्लान की कुल कीमत 99 रुपये ही है. यह किसी भी रिचार्ज प्लान की कीमत को चुपचाप बढ़ाने वाला तरीका होता है.  


गौरतलब है कि हाल ही में एयरटेल ने भी अपने दो रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है. एयरटेल के चैयरमेन सुनील मित्तल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि टेलीकॉम कंपनियों को इंडस्ट्री में सर्वाइव करने के लिए रिचार्ज प्लान्स की कीमतों को बढ़ाना ही होगा. ऐसे में लगता है कि आने वाले वक्त में जियो, वीआई और एयरटेल भी अपने कई अन्य प्लान्स की कीमत बढ़ा सकती है.


यह भी पढ़ें:


Airtel टैरिफ प्लान्स की कीमत में होगी बढ़ोतरी! सुनिल मित्तल ने किया खुलासा