BharatGPT: पिछले कुछ महीनों से भारत समेत पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई टेक्नोलॉजी की खूब चर्चाएं हो रही है. दुनियाभर के कई देशों ने एआई से जुड़े कई फीचर्स और सर्विसेज़ को शुरू कर दिया है. ChatGPT एआई के द्वारा ही बनाया गया एक प्रॉडक्ट है, जिसे OpenAI ने बनाया है, जो अमेरिका की एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रिसर्च कंपनी है. ऐसे में भारत इस मामले में भी कैसे पीछे रह सकता है. भारत में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के मालिक मुकेश अंबानी भी भारत का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस मॉडल लॉन्च करने वाले हैं, जिसका नाम BharatGPT होगा. आइए हम भारत की इस एआई सर्विस के बारे में बताते हैं.


भारत का अपना चैटबॉट होगा लॉन्च


दरअसल, BharatGPT चैटजीपीटी स्टाइल वाला ही एक AIR Model है, जो अपनी सर्विस अगले महीने मार्च से शुरू करने वाली है. भारतजीपीटी एक मेगा कंसोर्टियम है जिसमें आरआईएल और आठ प्रमुख विश्वविद्यालय शामिल हैं. हाल ही में हुए एक इवेंट के दौरान भारतजीपीटी के इस एआई मॉडल का टीज़र कुछ चुनिंदा दर्शकों को दिखाया गया था. इस एआई मॉडल ने अपने कामकाज की कुछ झल्कियां भी दिखाई थी.


कई भाषाओं में करेगा बात


इन झल्कियों के दौरान एक बैंकर ने इस इंडियन एआई मॉडल से हिंदी में बात की जबकि एक बाइक मैकेनिक को इससे तमिल में बात करते हुए देखा गया. यह एआई मॉडल 11 भाषाओं में बात कर सकता है. इसके अलावा एक डेवलपर को एआई मदद से कंप्यूटर कोड लिखते हुए भी देखा गया. रिलासंय इंडस्ट्रीज़ की मदद से तैयार किए गए इस एआई मॉडल का नाम हनुमान (Hanooman) है. हनुमान नाम का यह एआई मॉडल मुख्य तौर पर चार क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा: शासन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और वित्तीय सेवाएं.


4 क्षेत्रों में करेगा मदद


इस एआई मॉडल को आईआईटी बॉम्बे, रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड और भारत सरकार की मदद से तैयार किया गया है. भारत के इस पहले एआई मॉडल को मार्च 2024 में लॉन्च किया जाएगा. अब देखना होगा कि यह शासन, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा और वित्तीय सेवाओं में कितना मदद कर पाता है.


यह भी पढ़ें: चीन ने बनाई दुनिया की पहली AI बच्ची, एकदम इंसानों के जैसे करती है सारे काम