Big Discount on MacBook Air: क्या आप भी Apple के MacBook Air M1 के दीवाने हैं और इसे लेना चाहते हैं. अगर हां तो यह खबर आपके काम की है. अभी तक इसके ज्यादा कीमत की वजह से कई लोग चाहकर भी इसे नहीं खरीद पा रहे थे, लेकिन अब ऐसे लोगों के लिए काफी अच्छा मौका है. यह लैपटॉप आपको 69900 रुपये तक में मिल सकता है. हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कैसे आप इस धांसू लैपटॉप को इतने कम दाम में खरीद सकते हैं.


इस तरह पा सकते हैं डिस्काउंट


Apple ने पिछले साल Apple MacBook Air M1 को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत 92900 रुपये रखी गई थी. हालांकि अभी कुछ ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर इस लैपटॉप की कीमत करीब 89000 रुपये है लेकिन Apple के ऑथराइज्ड स्टोर से आप इसे 69900 रुपये तक में ले सकते हैं. यह कीमत HDFC Credit Card के साथ पेमेंट कते हुए अलग-अलग मदों के डिस्काउंट को मिलाकर है. अगर आप ऑथराइज स्टोर पर इसे लेने जाते हैं और एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 6000 रुपये का कैशबैक मिलेगा.


ऐसे में 92900 रुपये में से 6000 घटने के बाद इस लैपटॉप की कीमत 86900 रुपये रह जाएगी. अब अगर आप अपने किसी पुराने लैपटॉप को एक्सचेंज करते हैं तो आपको 12000 रुपये तक मिल जाएंगे. इस तरह इसकी कीमत 74900 रुपये रह जाएगी. इसके अलावा आपको 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. इस तरह इस लैपटॉप की कीमत 69900 रुपये रह जाएगी. यह आपके लिए शानदार ऑफर है. हालांकि यहां इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि इस ऑफर का फायदा लेने के लिए एचडीएफसी का कार्ड जरूरी है.


क्या खास फीचर्स हैं इसमें       


इस लैपटॉप में आपको 13.3 इंच की स्क्रीन मिलती है. इस लैपटॉप ने अपने M1 चिप की वजह से लॉन्चिंग के वक्त ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं. यह चिप 8-core CPU और 7-core GPU के साथ आती है. इसमें आपको 8GB रैम और 256GB SSD मिलेगा. इसमें MacOS 10.14 Mojave ऑपरेटिंग सिस्टम है.


ये भी पढ़ें


Amazon Offer: ये हैं एमेजॉन पर सबसे ज्यादा बिकने वाले Boat के टॉप 5 हेडफोन और स्पीकर, कीमत हजार रुपये से भी कम


Amazon Deal: एक्सचेंज ऑफर के बाद 10 हजार से भी कम में खरीदें Oppo का 50MP कैमरे का फोन