पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी पाना मुश्किल भरा काम होता है. कुछ लोगों की कैंपस प्लेसमेंट हो जाती है, लेकिन कुछ के लिए नौकरी की तलाश करने का सफर लंबा और मुश्किल हो जाता है. बेंगलुरु का एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर इसी मुश्किल से गुजर रहा है. दो सालों तक तलाश के बाद भी जब उसे नौकरी नहीं मिली तो अब वह फ्री में काम करने के लिए तैयार है. आइए पूरा मामला जानते हैं.

Continues below advertisement

दो साल से नौकरी ढूंढ रहा है सॉफ्टवेयर इंजीनियर

बेंगलुरु के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सोशल मीडिया पर काम के लिए गुहार लगाई है. उसने बताया कि वह करीब 2 सालों से नौकरी तलाश कर रहा है, लेकिन उसे कहीं भी फुल-टाइम काम नहीं मिला है. रेडिट पर अपना रेज्यूमे पोस्ट करत उसने बताया है कि वह अनुभव के लिए मुफ्त में भी काम करने को तैयार है. इंजीनियर ने बताया कि उसने 2023 में इंफोर्मेशन साइंस एंड इंजीनियरिंग में BE की डिग्री पूरी की थी. उसने पाइथन, जावा, DevOps, क्लाउड कंप्यूटिंग और मशीन लर्निंग में खुद की एक्सपर्टीज बताई है. इसके अलावा उसे वेब क्रॉलर बनाने, API इंटीग्रेट करने और AI मॉडल डेवपल करने का थोड़ा अनुभव है.

Continues below advertisement

वर्क फ्रॉम होम है प्राथमिकता

इंजीनियर ने अपनी पोस्ट में बताया कि नौकरी की सख्त जरूरत है और वह काम सीखने के लिए भी आतुर है. उसने बताया कि उसके अंकल का एक्सीडेंट होने के कारण उसे घर से काम की जरूरत है, लेकिन अगर नौकरी मिलती है तो वह शहर बदलने के लिए भी तैयार है.

मदद के लिए आगे आए लोग

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की इस पोस्ट के बाद कुछ लोग उसकी मदद के लिए आगे आए हैं. इनमें से कुछ ने उसका रेज्यूमे मांगा है तो कुछ ने अपनी कंपनी में उसका रेफरेंस लगाने की बात कही है. कई यूजर्स ने उसे करियर को लेकर मार्गदर्शन और नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें-

Video: खतरे में स्मार्टफोन यूजर्स की जान? जेब में रखा फोन अचानक हुआ ब्लास्ट, वीडियो देख कांप जाएगी रूह