Smartphone हमारे जीवन के कई काम आसान बनाते हैं, लेकिन कई बार ये जीवन को भी खतरे में डाल देते हैं. ब्राजील की एक महिला के साथ ऐसा ही हुआ, जब उसकी जेब में रखे फोन से पहले धुंआ और फिर आग की लपटें निकलने लगीं. यह देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए. इस घटना के एक बार फिर से स्मार्टफोन की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं. आइए पूरी घटना के बारे में विस्तार से जानते हैं.
अचानक जल उठा फोन
यह घटना ब्राजील के अनापोलिस शहर की है. यहां एक महिला स्टोर में शॉपिंग कर रही थी. CCTV फुटेज देखने से पता चला है कि अचानक महिला की जींस की जेब में रखे फोन से धुआं निकलने लगा. अगले ही पल यह धुआं आग की लपटों में बदल गया. यहां देखकर वहां मौजूद डर जाते हैं और महिला का पति आग बुझाने की कोशिश करता है. मशक्कत के बाद आग की लपटें शांत होती हैं और महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है. आग लगने से महिला के शरीर पर कई जगह जलने के निशान हो गए हैं.
एक साल से भी कम पुराना था फोन
रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस फोन में आग लगी वह Motorola Moto E32 मॉडल था और एक साल से भी कम पुराना था. इस घटना ने लोगों को सतर्क कर दिया है. इससे पता चलता है कि मोबाइल फोन को सही तरीके से रखना कितना जरूरी होता है. कई बार फोन में तकनीकी खामी के कारण ऐसी घटना हो सकती है तो कई बार यूजर्स की लापरवाही भी नुकसान का कारण बन सकती है. इसलिए विशेषज्ञ हमेशा अच्छी क्वालिटी के चार्जर और बैटरी इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं. कभी भी फोन को टाइट बैग या दबाव वाली जगह पर न रखें. इससे भी नुकसान होने का खतरा रहता है.
ये भी पढ़ें-
इस बार मोबाइल पर IPL देखने के लिए चुकाने होंगे पैसे, फ्री में देखने हैं सारे मैच तो करें यह रिचार्ज