WhatsApp Scam : फादर्स डे के मौके पर वॉट्सऐप पर यूजर्स को एक मैसेज मिल रहा है, जिसे लेकर यूजर्स को सावधान किया जा रहा है. इस मैसेज में बीयर के मुफ्त क्रेट्स जीतने का ऑफर दिया जा रहा है. यह एक Scam है. इस मैसेज से मुफ्त बीयर मिलने की जगह लोगों की निजी जानकारियां चुरा ली जा रही है. इस मैसेज में लिखा है कि ‘हाइनिकेन बीयर फादर्स डे कॉन्टेस्ट 2022’ के ज़रिए आप अपने पिता के लिए बीयर की 5000 बोतलें जीत सकते हैं. इस मैसेज में बीयर की बोतलों से भरे एक क्रेट की तस्वीर साझा की जा रही है और नीचे इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एक वेबसाइट का लिंक दिया जा रहा है.


ये मैसेज बहुत बड़े स्कैम का हिस्सा है. ऑनलाइन चोरों को पकड़ने वाली वेबसाइट ऑनलाइन अलर्ट्स ने यूजर्स को सावधान किया है कि इस लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक न करें, क्योंकि ऐसा करते ही आपके सामने एक फिशिंग वेबसाइट खुल जाएगी, जो आपकी सारी निजी जानकारियां चुरा लेगी. दरअसल ये मैसेज ऑनलाइन चोरी को अपना धंधा बना चुके लोगो के समूह द्वारा भेजा जा रहा है, जो इसी प्रकार व्हाट्सएप पर तरह तरह के लालच देते हैं.आपके डिवाइस पर कोई लिंक भेजते हैं और फिर जैसे ही आप उस लिंक पर क्लिक करते हैं, तो इन ऑनलाइन चोरों के साथ अपनी निजी जानकारियां साझा हो जाती हैं.


इस तरह के मैसेज से सावधान रहें और अपने परिवार को भी सतर्क कर दें. इस प्रकार के लालच से भरे किसी भी मैसेज के झांसे में आकर किसी लिंक पर कतई क्लिक ना करें.


Thomson Washing Machines: अब कपड़े धोने के बाद सिकुड़ेंगे नहीं, Thomson ने इन-बिल्ट हीटर के साथ पेश की ये वॉशिंग मशीन


Renault Car Update : रेनो अपनी कारों में ला रहा है शानदार फीचर, अमेजन म्यूजिक से बेहतरीन गानों का ले सकेंगे मजा