Edible Oil Price Reduced: लोगों को महंगे खाने के तेल से कुछ हद तक राहत मिलने जा रही है. कल ब्रांडेड एडिबल ऑयल यानी ब्रांडेड खाने के तेलों के दाम में कटौती की गई है जिससे आम जनता की रसोई का खर्च कुछ घटेगा. ब्रांडेड खाने के तेल के निर्माताओं ने पाम तेल, सोयाबीन तेल और सनफ्लावर ऑयल के दाम में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती की है. यह कमी अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में खाने के तेल के दाम घटने के बाद की गई है.


महंगाई दर घटने की उम्मीद
इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के मुताबिक खाने के तेल के दामों में कटौती का असर पॉपुलर ब्रांडों पर तुरंत देखा जाएगा. हालांकि प्रीमियम एडिबल ऑयल ब्रांड्स के दाम घटने में कुछ समय लगेगा. इसके असर से खाने-पीने की वस्तुओं की महंगाई दर भी घटेगी फलस्वरूप रिटेल और थोक महंगाई दर में भी गिरावट आने की पूरी उम्मीद है. ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खाद्य महंगाई दर में बड़ा हिस्सा खाने के तेलों की महंगाई दर का भी है.


Delhi-NCR में मदर डेयरी ने भी 15 रुपये घटाए खाने के तेल के दाम
दिल्ली-एनसीआर में प्रमुख दूध सप्लायर में से एक मदर डेयरी ने अपने खाद्य तेल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी की है. मदर डेयरी ने कहा है कि ग्लोबल बाजारों में खाने के तेलों के दाम नीचे आए हैं. इसी के मद्देनजर उसने यह कदम उठाया है. कंपनी अपने खाद्य तेलों को 'धारा' ब्रांड के तहत बेचती है. धारा सरसों तेल (एक लीटर पॉली पैक) की कीमत 208 रुपये से घटाकर 193 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.


धारा के अन्य तेलों के घटे हुए दाम जानें
धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल (एक लीटर पॉली पैक) पहले के 235 रुपये प्रति लीटर से अब 220 रुपये में बेचा जाएगा. धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर पॉली पैक) की कीमत 209 रुपये से घटकर 194 रुपये हो जाएगी. मदर डेयरी ने एक बयान में कहा, "धारा खाद्य तेलों की अधिकतम खुदरा कीमतों (एमआरपी) में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कमी की जा रही है."


कीमतों में यह कमी हाल की सरकार की पहल, अंतरराष्ट्रीय बाजारों का प्रभाव कम होने और सूरजमुखी तेल की उपलब्धता बढ़ने की वजह से हुई है. नए एमआरपी के साथ धारा खाद्य तेल अगले सप्ताह तक बाजार में पहुंच जाएगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में उच्च दरों के कारण पिछले एक साल से खाद्य तेल की कीमतें बहुत ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं.


ये भी पढ़ें


Tesla Cars Price Hiked: महंगी हुईं टेस्ला की कारें, जानिए कितने और किन मॉडल पर बढ़ गए हैं दाम


Railway Update: रेलवे ने आज किया कुल 157 ट्रेनों को रद्द, स्टेशन के लिए निकलने से पहले चेक करें ये लिस्ट