Baba Vanga prediction: बाबा वेंगा पूरी दुनिया में आज अपनी भविष्यवाणी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इन दिनों उनकी एक भविष्यवाणी जो सबसे ज्यादा चर्चा में है वो इंसान के रोबोट बन जाने की है. दरअसल बाबा वेंगा नें अपनी भविष्यवाणी में कहा था कि एक वक्त ऐसा आएगा जब इंसान हद से ज्यादा फोन और मशीनों का इस्तेमाल करने लगेगा. अगर इंसान मशीनों से इस कदर चिपका रहा, तो वह एक दिन रोबोट जैसा बन जाएगा. बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक इंसानों में मशीन के प्रयोग की लत उनको शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी नुकसान पहुंचाएगी.

आज हम सबके लिए  स्मार्टफोन सबसे ज्यादा जरूरी चीज बन गई है. हर कोई हर दिन घंटों स्मार्टफोन में खोया रहता है. रिसर्च बताती है कि खासकर युवा वर्ग में स्क्रीन टाइम पर कंट्रोल नहीं हो पा रहा है. घंटों सोशल मीडिया स्क्रॉल करना आज एक सामान्य आदत बन गई है, जिससे मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ रहा है.

मानसिक स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा असरविशेषज्ञ मानते हैं कि मोबाइल का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल चिंता, अवसाद और अकेलेपन जैसी मानसिक समस्याओं को जन्म दे रहा है. मोबाइल से निकलने वाली ब्लू लाइट की वजह से लोगों की नींद भी काफी प्रभावित हो रही है और सोशल मीडिया पर दिखने वाली दिखावटी ज़िंदगी से आत्म-सम्मान पर भी असर पड़ता है.

डिजिटल डिटॉक्स की है ज़रूरतबाबा वेंगा की यह भविष्यवाणी सोचने पर मजबूर करती है कि क्या अब वक्त आ गया है कि हम अपने फोन से कुछ दूरी बना लें? आजकल "डिजिटल डिटॉक्स" एक चलन बन चुका है, जहां लोग अपने डिवाइस को कुछ समय के लिए एक तरफ रखकर प्रकृति और अपनों से जुड़ने की कोशिश करते हैं. यह तकनीक मोबाइल को पूरी तरह से छोड़ने की बात नहीं करती है बल्की इसे समझदारी से इस्तेमाल करने की सलाह देती है.