India Post Fake SMS: साइबर धोखाधड़ी आजकल एक बड़ी समस्या बन गई है. लोग इसके शिकार हो जाते हैं और पलक झपकते ही उनकी सारी कमाई उड़ जाती है. ऐसे ही साइबर धोखाधड़ी का एक मामला सामने आया है. दरअसल इन दिनों कई लोगों को इंडिया पोस्ट के नाम से SMS मिल रहा है. SMS में लिखा है कि आपका पैकेज पहुंच गया है आप जल्द अपना एड्रेस अपडेट कर दें. अगर आपने ऐसा नहीं किया तो पैकेज रिटर्न हो जाएगा. साइबर फ्रॉड एड्रेस अपडेट करने के लिए लोगों को 24 घंटे का समय देते हैं.
अब सरकार ने इस मैसेज से सावधान रहने की सलाह दी है. दरअसल इस तरीके को अपनाकर धोखेबाज पहले भी लोगों को निशाना बना चुके हैं. यह मैसेज इतना रियल होता है कि लोग यकीन कर लेते हैं कि यह इंडिया पोस्ट की तरफ से ही आया है.
क्या लिखा होता है मैसेज में
मैसेज में लिखा होता है कि हमने दो बार डिलिवरी की कोशिश की, लेकिन सही पता नहीं होने के कारण डिलिवरी नहीं दी जा सकी. आप अपना अड्रेस अपडेट कर दें 24 घंटे के अंदर, वरना पैकेज वापस हो जाएगा. इसके साथ ठग एक लिंक मैसेज भेजते हैं, जिसपर क्लिक करते ही आपकी सारी जानकारी इनके पास चली जाती है.
सरकार ने क्या कहा
केंद्र सरकार की तरफ से इस तरह के मैसेज को ठगों की चाल बताया गया है. लोगों से कहा गया है कि वो इस तरह के फेक मैसेज से सावधान रहें. सरकार ने कहा है कि इंडिया पोस्ट की तरफ से कभी भी ऐसे मैसेज नहीं भेजे जाते हैं, जिनमें अड्रेस अपडेट करने के लिए कहा जाए. यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई लिंक भी नहीं भेजा जाता है.
इंडिया पोस्ट के नाम से भेजे गए एसएमएस वाले फ्रॉड पहले भी सामने आए हैं. आमतौर पर ऐसे फ्रॉड में लिंक्स पर क्लिक करने वाला व्यक्ति ऐसी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाता है, जो पूरी तरह से फर्जी होती है. वहां अपनी संवेदनशील जानकारियां देने से यूजर का डेटा चोरी होता है.