Gaming Smartphone: सीईएस (CES 2024) में आसुस ने अपना एक नया गेमिंग स्मार्टफोन पेश कर दिया है, जिसकी चर्चा पिछले कई हफ्तों से हो रही थी. आसुस का नया गेमिंग स्मार्टफोन कुछ नए फीचर्स के साथ आया है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में आसुस के इस नए गेमिंग फोन के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, और कीमत के बारे में बताते हैं.


आसुस ने अपने इस नए स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग मॉडल्स में पेश किया है. इनमें ROG Phone 8, ROG Phone 8 Pro, और ROG Phone 8 Pro Edition शामिल है. आसुस के इस गेमिंग फोन में प्रोसेसर के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. 


कई खास फीचर्स वाला नया गेमिंग फोन


इस बार कंपनी ने टेलीफोटो लेंस और 6-एक्सिस गिम्बल स्टेबलाइजर पेश करके कैमरा सेटअप को भी अपग्रेड किया है. इसके अलावा कंपनी ने आसुस फोन 8 के प्रो मॉडल में एक मिनी एलईडी फीचर पेश किया है, जिसे कंपनी ने AniMe Vision का नाम दिया है. इसका इस्तेमाल यूजर्स किसी भी तरह के एनिमेशन को चलाने के लिए कर सकते हैं.


इसके अलावा आसुस ने एक नई एयरोएक्टिव कूलर एक्स एक्सेसरी की भी घोषणा की है, जो पहले के कूलर की तुलना में अधिक कॉम्पैक्ट है. कंपनी के अनुसार, यह फोन को 1.2 गुना ज्यादा ठंडक प्रदान करता है और डिवाइस के तापमान को 26 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकता है.


कंपनी ने अपनी बैटरी, चार्जिंग और कैमरा सेटअप को भी बेहतर किया है. इसका मतलब है कि इस बार आसुस का यह फोन सिर्फ गेमिंग स्पेशल नहीं बल्कि कैमरा और डिस्प्ले वाइज़ भी काफी शानदार हो सकता है. आइए हम आपको इस फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की लिस्ट दिखाते हैं.


सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की लिस्ट



  • डिस्प्ले: 165Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचजी रेजॉल्यूशन के साथ 6.78 इंच की LTPO फ्लेक्सिबल OLED पैनल डिस्प्ले, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन से लैस

  • बैक कैमरा: 6-एक्सिस गिम्बल स्टेबलाइजेशन सपोर्ट के साथ 50MP का SONY IMX 890 प्राइमरी कैमरा सेंसर, OIS सपोर्ट और 3X ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ 32MP का टेलीफोटो लेंस, 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस

  • फ्रंट कैमरा: 32MP का सेल्फी कैमरा

  • प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3

  • सॉफ्टवेयर: Android 14 पर बेस्ड ROG UI

  • बैटरी: 65W के हायपरचार्ज, और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी

  • कनेक्टिविटी: 5G, 4G LTE, वाईफाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, NavIC, NFC, 3.5mm हेडफोन जैक

  • कलर ऑप्शन: रेबल ग्रे, और फैंटम ब्लैक (प्रो मॉडल सिर्फ फैंटम ब्लैक कलर में उपलब्ध है)

  • अन्य फीचर्स: गेमिंग के लिए एयरट्रिगर्स, 5-मैग्नेट स्पीकर, IP68 रेटिंग, और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर


इस फोन सीरीज की कीमत


Asus ROG Phone 8 में 16GB RAM + 256GB Storage दिया गया है, जिसकी कीमत $1,099 यानी करीब 91,000 रुपये है.


Asus ROG Phone 8 Pro में 16GB RAM + 512GB Storage दिया गया है, जिसकी कीमत $1,199 यानी करीब 99,000 रुपये है.


Asus ROG Phone 8 Pro Edition में 24GB RAM + 512GB स्टोरेज दिया गया है, जिसकी कीमत $1,499 यानी करीब 1,24,000 रुपये है.


यह भी पढ़ें; CES 2024 में LG का कमाल, पेश किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट Smart TV, फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे आप