LG Transparent TV: कंज्यूमर टेक्नोलॉजी एसोसिएशन (CES 2024) की शुरुआत हो चुकी है. टेक्नोलॉजी की दुनिया के इस खास इवेंट का आयोजन इस बार अमेरिका के लॉस वेगस में किया जा रहा है. इस इवेंट में दुनियाभर की कंपनियां अपनी-अपनी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी पेश करेगी.


साउथ कोरिया की कंपनी एलजी ने एक ऐसा प्रॉडक्ट पेश किया है, जिसकी इनोवेटिव टेक्नोलॉजी दुनिया ने पहले कभी नहीं देखी थी. दरअसल, इस कंपनी ने दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट टीवी पेश किया है, जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.


एलजी ने पेश किया आर-पार दिखने वाला टीवी


यह एक वायरलेस ट्रांसपेरेंट टीवी है. इस टीवी  में एलजी ने एडवांस टेक्नोलॉजी वाला ऑर्गेनिक लाइट-इमिंटिंग डिओइड यानी OLED डिस्प्ले दिया है. इस टीवी का पूरा नाम 'LG Signature OLED T' है. आइए हम आपको इस खास टीवी के बारे में बताते हैं.


यूजर्स को मिलेगा गायब होने वाला डिस्प्ले 


एलजी ने टीवी की दुनिया में एक बेहद खास और आधुनिक टेक्नोलॉजी पेश की है. इस टेक्नोलॉजी की मदद से साउथ कोरियन कंपनी ने आर-पार दिखने वाला टीवी लॉन्च किया है. जैसा कि हमने आ-लिटपको ऊपर बताया कि टीवी ओलेड डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया. अगर आप इस टीवी को बंद करेंगे तो डिस्प्ले गायब हो जाएगा और ऑन करने पर वापस सामने आ जाएगा.


एक भी तार के बिना चलेगा टीवी


यह एक वायरलेस टीवी है, तो इसमें आपको एक भी तार देखने को नहीं मिलेगा, जो कि अभी तक सभी टीवी में देखने को मिलता था. इस टीवी में एलजी ने ऑडियो-विजुअल ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. इस टीवी में सेल्फ-लिट पिक्सल तकनीक भी दी गई है, जो इस टीवी की पिक्चर क्वालिटी में चार-चांद लगाने का काम करता है.


टीवी के डिस्प्ले में होंगे दो मोड


इस टीवी में एलजी ने दो मोड दिए हैं. पहले मोड का नाम ट्रांसपेरेंट मोड है, और दूसरे का नाम ब्लैक यूनिक मोड है. अगर आप ट्रांसपेरेंट मोड ऑन करके टीवी देखेंगे तो आपको टीवी में चलने वाले कंटेंट के साथ-साथ उसके पीछे मौजूद चीजें भी दिखाई देंगी, यानी किसी ग्लास की तरह आर-पार दिखाई देगा. वहीं, अगर आप ब्लैक यूनिक मोड चालू करेंगे, तो आपको उसी पुराने स्टाइल में बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी के साथ टीवी देखने को मिलेगा, जिसमें आप आजतक देखते आए हैं. इन दोनों टीवी मोड को रिमोट से एक्टिवेट या डीएक्टिवेट किया जा सकता है.


बेहद दमदार प्रोसेसर का इस्तेमाल


एलजी ने अपने इस टीवी में एल्फा 11 एआई प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. टीवी में एलजी अपनी कंपनी में ही बना सोफ्टवेयर वेबओएस का इस्तेमाल करती है. इस टीवी की लॉन्च डेट, कीमत और बिक्री के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी  इस साल के अंत तक में इस टीवी को लॉन्च कर सकती है.


यह भी पढ़ें:  मात्र ₹5,999 में आज से बिकेगा यह नया स्मार्टफोन, मिलेगा 8GB RAM और iPhone वाला फीचर